नव वर्ष के उपलक्ष्य में विभूतियों, प्रबुध्द नागरिकों का किया सम्मान
भरतपुर/श्याम सुंदर वर्मन
भरतपुर -सामाजिक चेतना एवं विकास संस्थान जयपुर के उपाध्यक्ष श्री विजय भारती पार्षद नगर निगम भरतपुर ने सर्किट हाउस भरतपुर में नव बर्ष के उपलक्ष्य में भरतपुर जिले के कोहिनूर और जाटव समाज की विभूतियों, प्रबुध्द नागरिकों को भरतपुर आगमन पर भारत के संविधान की प्रति एवं पिल्लईजी क्रिएशन भरतपुर की ओर से बहुजन महापुरुषों एंव गुरूओं तथा बहुजन इतिहास परिवर्तन की महत्त्वपूर्ण तिथियों एंव घटनाओं के आधार पर प्रकाशित बहुजन कैलेंडर 2021 सप्रेम भेंट किया गया।
जिसमें माननीय गजेंद्र सिंह तेनगुरिया न्यायाधीश, पूरन सिंह ACJM ,Rtd. ASP एंव सामाजिक चेतना एंव विकास संस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नत्थी सिंह जसौरा जी, अखिलेश सिंह आर. ए.एस. जयपुर से पधारे रामेश्वर सेवार्थी वयोवृद्ध समाजसेवी भंवर सिंह सागर जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ , श्याम सिंह सागर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सामाजिक चेतना एंव विकास समिति के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सोना, सतीश कुमार पिल्लई - महासचिव, एडवोकेट चंद्रप्रकाश तेंगुरिया एडवोकेट- कोषाध्यक्ष, रघुवीर सिंह कमलपुरा,
कर्मचारी नेता विजय सिंह , शिव चरण मधुकर , मुकेश जी पार्षद,किशन पाल सिंह पार्षद नत्थीलाल हिन्डोन, राजेन्द्र पीपला, भूपेश जी, मोतीलाल जी, रतन लाल जी पेशकार, मुकेश पार्षद आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे इस अवसर पर समस्त सामाजिक चेतना एवं विकास संस्थान के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
विजय सिंह भारतीय द्वारा समाज के गणमान्यजनों के सम्मान के लिए सभी ने मुक्तहस्त से तालियों के साथ "भारतीय जी" को बधाई शुभकामनाए दी अभिवादन किया
/ग्राम डाबली (आगरा) को प्रस्थान//
सामाजिक चेतना एंव विकास संस्थान की पूरी टीम ग्राम डाबली आगरा रवाना हुई वहां पर सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया एंव संस्थान की भागीदारी निभाई ।