राधा अष्टमी पर लगी राधारानी के दरबार में भक्तों की भारी भीड़, राधारानी का मनाया जन्म दिवस
बरसाना (ऊत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल/ हरीओम मीणा ) राधा रानी के गांव बरसाने में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है राधा अष्टमी का पर्व। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद राधा अष्टमी पर राधा जी का जन्म उत्सव मनाया जाता है और पूरे लाइट व गुव्वारो से बरसाने को दुल्हन की तरह सजाया जाता है साथ ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं राधा रानी के दर्शन करने के लिए देश वदेश के साथ स्थानीय भक्तगण भी भारी मात्रा में दर्शनों का लाभ प्राप्त करते हैं ।।
राधा अष्टमी से पूर्व ही प्रशासन द्वारा संपूर्ण सुरक्षा की व्यवस्था की जाती है।। अत्यधिक भीड़ को देखते हुए बरसाना के मुख्य रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर बड़े वाहनों को रोक दिया जाता है और जगह जगह पुलिस जाब्त तैनात किया हुआ है जिससे कि कहीं पर किसी भी भक्त के साथ अप्रिय घटना न हो।। राधा रानी बृजभान दुलारी के दर्शनों का लाभ पाने के लिए सभी भक्तगण भारी मात्रा में राधा रानी के मंदिर पर पहुंचकर परिवार के खुशहाली की मनोकामनाएं मांगती हैं।।