हिंदी दिवस पर पत्र वाचन का हुआ आयोजन
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) हिंदी पुस्तकालय के सभागार में मंगलवार को पूर्व प्राचार्य सुरेश चंद गुप्ता के मुख्यातिथ्य और कर्नल हरि सिंह की अध्यक्षता में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मनोज मनु ने मां शारदे की वंदना से किया। तदुपरांत हिंदी भाषा के महत्व पर पत्र वाचन के दौरान सुरेंद्र सार्थक ने हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में कवि दुष्यंत कुमार का योगदान, अरविंद कौशिक ने निराला होने का अर्थ और उनका हिंदी भाषा में योगदान पर पत्र वाचन किय डॉ कृष्ण बलदेव जोशी ने राजभाषा हिंदी और सुरेश गुप्ता ने हिंदी भाषा की उत्पत्ति और प्रकार पर विस्तार से अपने विचार रखे। पुस्तकालय के अध्यक्ष मान सिंह यादव ने प्रारंभ में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए हिंदी भाषा की प्रासंगिकता और संस्था के गौरवमय इतिहास पर प्रकाश डाला। अपने
अध्यक्षीय उद्बोधन में कर्नल हरि सिंह ने हिंदी भाषा के महत्व पर अपनी बात रखी।धर्मवीर फौजदार ने सभी से अपने दैनिक जीवन मे हिंदी भाषा का अधिक से अधिक उपयोग करने पर बल दिया।