हुकमपुरा की शिक्षा एक्सप्रेस फिर दौड़ने लगी पटरी पर
उदयपुरवाटी (झुनुझुनु,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) झुंझुनूं जिले के हुकमपुरा गांव में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने कोरोना काल में अपनी जेब से रुपये खर्च कर विद्यालय भवन की सुरत ही बदल डाली। स्कूल भवन को ऐसा आकर्षक रूप दिया है कि पास से देखने पर किसी रेलवे स्टेशन का आभास होता है। इस विद्यालय के आगे से कोई भी व्यक्ति गुजरता है तो एक बार इसको देखने के लिए मजबूर हो जाता है। प्रधानाध्यापक सिंकदर कुरैशी ने बताया कि ट्रेन के लुक में दिखने वाली यह जिले की पहली स्कूल है।स्कूल प्रशासन ने नवाचार अपनाते हुए स्कूल को "शिक्षा एक्सप्रेस"उप नाम दिया है। स्कूल को ट्रेन का लुक देने के बाद कोविड की वजह से मार्च अप्रेल में कुछ ही दिन स्कूल का संचालन हो पाया था।लेकिन अब एक सितंबर से राज्य सरकार ने फिर से स्कूलों को खोलने की स्वीकृति दे दी है। विद्यालय में फिलहाल कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थी ही आ रहे हैं। यही नहीं भवन को आकर्षक रूप देने के बाद शिक्षकों ने अब कैंपस को हरा भरा बनाने और गार्डन विकसित करने का कार्य भी शुरू कर दिया है।फिलहाल स्कूल में पचास से भी अधिक पेड़ लगे हुए हैं।पर्यावरण प्रेमी शिक्षकों ने इस बार भी अनेक नए पौधे विद्यालय परिसर में लगाए हैं।उनके द्वारा नए लगाए गए पौधों की देखभाल करने के साथ-साथ परिसर में गार्डन भी विकसित किया जा रहा है।
सरकारी विद्यालयों से विद्यार्थियों को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए स्टॉफ ने मिलकर विद्यालय में नवाचार करने का निर्णय किया है। जिसमें प्राथमिकता के आधार पर भवन को आकर्षक (ट्रेन) का रूप दिया गया है। विद्यार्थियों के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति विद्यालय के ऐसे लुक को देखकर काफी प्रभावित हो रहे हैं।