विधानसभा क्षेत्र के हर गांव व हर ढाणी में होगा विकास कार्य:- विधायक कांतिप्रसाद मीणा
सकट (अलवर,राजस्थान) थानागाजी विधायक कांतिप्रसाद मीणा ने मंगलवार को टहला क्षेत्र के कई गांवों में होने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। क्षेत्र के हर गांव व हर ढाणी में विकास कार्य किए जाएंगे।इस दौरान उन्होंने गांव खो दरीबा में विवेकानंद मॉडल प्राथमिक विद्यालय का लोकार्पण किया।वही गांव तिलदह से कोलियों की ढाणी तक 38 लाख रुपए की लागत से निर्मित सी. सी. सड़क का लोकार्पण किया गया विधायक ने ग्रामीणों जानकारी देते हुए बताया कि घर घर नल योजना जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत योजना में तिलवाड़ा से तिलवाडी तक 133.18 लाख रुपए , दूदपुरी से पालपुर तक 137.94 लाख रुपए व ककराली से रामपुरा तक 88 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति हुई है। कार्यक्रम के अंत में विधायक ने राजगढ़ में धुणावतो के बास में पहुंचकर 32 लाख रुपए की लागत से स्टेट हाईवे 25 से घुणावतो का बास तक निर्मित सीसी सड़क का लोकार्पण किया व इसी के साथ ही कारोठ में ब्राह्मण समाज के श्मशान घाट विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया व ग्रामीणों की मांग पर पानी की समस्या को दूर करने के लिए कारोठ में एक ट्यूबवेल खुदवाने की घोषणा की। इस मौके पर राजगढ़ विकास अधिकारी नेतराम मीणा, तहसीलदार बाबूलाल मीणा, पीडब्ल्यूडी विभाग के एईएन आर डी मीणा, जलदाय विभाग के एईएन नवीनराज शर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष राजेश मीणा, नाथलवाडा ग्राम पंचायत संरपच मुकेश मंडावरी,ग्राम पंचायत तिलवाड़ सरपंच सुगन चंद शर्मा, विधायक पुत्र लोकेश मीणा, मीन भगवान मंदिर दुब्बी भजेड़ा के अध्यक्ष राम कृपाल मीणा, जय सिंह घुणावत, अशोक मीणा टोडा जयसिंहपुर, जीतू मीणा दुब्बी, रवि यादव, भगवत सुरेर, कालूराम सरपंच, कमलेश मीणा सरपंच राजू वकील सहित अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन सरपंच रामकिशन मीणा के द्वारा किया गया।
- संवादाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट