सकट में रामकथा कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई आयोजित
सकट (अलवर,राजस्थान) सकट कस्बे की नदी किनारे स्थित श्री रामेश्वर धाम हनुमान मंदिर प्रांगण में बुधवार को पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई। मंदिर के पुजारी रमाकांत जैमन व सेवक उमाशंकर मेहरवाल ने बताया कि बैठक में हनुमान मंदिर में आगामी 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक होने वाले राम कथा हवन यज्ञ व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 7 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे कस्बे की आसन की डूंगरी पर स्थित श्री खाक नाथ जी महाराज मंदिर से ध्वजा पूजन के साथ कलश यात्रा शुरू की जाएगी जो गांव के प्रमुख मार्ग होते हुए मुख्य बाजार स्थित थाईं वाले हनुमान जी महाराज मंदिर, चतुर्भुज नाथ मंदिर, चौथ माता मंदिर, सीताराम जी मंदिर, बांके बिहारी जी महाराज मंदिर से होते हुए राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने से कथा स्थल पर पहुंचेगी। कार्यक्रम को लेकर अगली मीटिंग का कार्यक्रम 15 सितंबर को रखा गया है। बैठक के मौके पर मूलचंद चौबे, उमाशंकर मेहरवाल, गोपाल प्रसाद लाटा, देवकरण चौधरी, सतनारायण महेश्वरी, रामकरण बाबूजी, हरिमोहन झालानी, मूलचंद चौधरी, देवा जैमन, हरिशंकर जैमन, रतनलाल प्रजापत, किशन लाल मीणा सुदामा मीणा, रतन लाल शर्मा, हेमंत भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट