रामचरितमानस के पाठ सुनने और जीवन में उतारने से सफल होता है मानव जीवन -पंडित लोकेश शर्मा
संगीतमय अखंड रामचरितमानस का पाठ कर यज्ञ भंडारे का हुआ आयोजन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) लक्ष्मणगढ़ कस्बे के मालाखेड़ा रोड स्थित इमली वाले हनुमान मंदिर जैन पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार 27 अगस्त को कमेटी के सौजन्य से रामचरितमानस का अखंड पाठ शुरू किया गया। जिसमें पंडित लोकेश शर्मा के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ हवन यज्ञ 28 अगस्त 2021 शनिवार को किया गया। अखंड रामायण पाठ से संपूर्ण कस्बा राममय हुआ कस्बे में स्पीकरो में रामायण के पाठ सुनने को मिले
जिसमें भारी संख्या में भक्तजनों ने रामचरितमानस के पाठ सुनने में भाग लिया इमली वाले हनुमान मंदिर की सेवा कमेटी के भक्ति साहू राजा साहू बिन्नू गुप्ता हेमंत अटोलिया ओमप्रकाश लखेरा कृपाशंकर हेमंत पंडित पहलाद पंडित रामअवतार लोकेश पंडित गुड्डा मास्टर राम गुप्ता लक्ष्मी साहू रेखा अटोलिया मुकेश साहू सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तजन मौजूद थे। अखंड रामायण समापन के दौरान संगीतमय धुन के साथ आरती कर सभी को प्रसाद वितरण किया गया। और आयोजक कमेटी ने रामचरितमानस के पाठ हवन यज्ञ करते हुए क्षेत्र में अमन चैन शांति एवं कोरोना मुक्ति के लिए की कामना