मानव सेवा ही इंसान का सबसे बडा कर्तव्य- विजयसिंह छौंकर

लुपिन ने अग्नि पीडित पशुपालक परिवारों बांटे चेक

Apr 15, 2021 - 22:17
 0
मानव सेवा ही इंसान का सबसे बडा कर्तव्य- विजयसिंह छौंकर

भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/रामचंद्र सैनी) उपखण्ड भुसावर एवं वैर अग्नि पीडित पशुपालक तथा कृषक परिवारों को लुपिन फाउन्डेशन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के द्वारा आर्थिक मदद स्वीकृत की गई,जिसका वितरण बुधवार को हलैना थाना प्रभारी विजयसिंह छौंकर के मुख्य आतिथ्य एवं कुम्हेर के सीडीपीओं महेन्द्र अवस्थी की अध्यक्षता में हुआ,जबकि विशिष्ठ अतिथि जिला शिक्षा,स्वास्थ्य व निर्माण कार्यक्रम प्रभारी पुनीत गुप्ता,लुपिन कोर कमेटी सदस्य वीरेन्द्रसिंह एवं ग्राम पंचायत धरसौनी के सरपचं प्रतिनिधि मोहनसिंह डागुर रहे। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी विजयसिंह छौंकर ने कहा कि मानव सेवा ही प्रत्येक इंसान का सबसे बडा कर्तव्य है,जो ऐसा करता है,वह ही मानव व समाजसेवी कहलाता है,लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने गावं नसवारां,पथैना,ताजपुर,नावर,नगला रहीमगढ आदि गांव के अग्नि पीडित पशुपालक,कृषक एवं गरीब परिवारों की आर्थिक मदद के साथ-साथ राहत सामग्री उपलब्ध कराई,जो एक सराहनीय कार्य है और मानव सेवा की श्रेणी में आता है। उन्होने कहा कि धनाढय व भामाशाह व्यक्ति को लुपिन से प्रेरणा लेकर पीडित व गरीब परिवार की समय पर सेवा करना चाहिए,मदद करना और पीडित व्यक्ति को मदद दिलाना भी नेक काम है। कुम्हेर के सीडीपीओ महेन्द्र अवस्थी ने कहा कि जिले के भुसावर,वैर,बयाना,रूपवास,उच्चैन उपखण्ड क्षेत्र में आए दिन आगजनी हो रही है,जिससे किसी का घर जल रहा है,किसी के पशु जिन्दा जल रहे और बुरी तरह झुलस रहे है,कहीं-कहीं खेत में खडी फसल व खलिहान जल रहे है। जो एक चिन्ता का विषय है। उन्होने कहा कि लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता का लक्ष्य है कि आपदा व अग्नि पीडित परिवार को समय पर मदद मिले,जिससे उसे कुछ राहत मिल सके,गांव ताजपुर में धुलेण्डी के दिन श्यामवीर,कप्तान व जलसिंह के पशुवाडा व घरों में आगजनी हो गई,जिनके अनेक पशु जिन्दा जल गए,कई बुरी तरह झुलस गए,गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव की अभिशंषा पर उक्त पीडित पशुपालकों को लुपिन के द्वारा 53 हजार की मदद दी,इसी प्रकार गांव रन्धीरगढ में कश्मीरा व शीला के खेत की फसल जल गई,जिन्हे 20 हजार की मदद दी गई,गांव नसवारा के भूपेन्द्रसिंह एवं गांव पथैना के समयसिंह को 5 हजार 500 की आर्थिक मदद दी। इनके अलावा गांव छौंकरवाडा खुर्द,नावर,हिसामडा,झालाटाला,आमौली,नगला रहीमगढ,घाटरी, कारवान आदि गांव के दो दर्जन से अधिक अग्नि पीडित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई। लुपिन कोर कमेटी सदस्य वीरेन्द्रसिंह ने बताया कि आपदा व अग्नि पीडित परिवार की लुपिन हमेशा मददगार रही है,जो पीडित परिवारों को 24 घन्टे में आर्थिक मदद के साथ-साथ राहत सामग्री उपलब्ध करा देती है। लाभार्थी परिवार एवं ग्रामीण अंचल के गणमान्य नागरिक लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता की कार्यशैली,मदद, आमजन के प्रति हितकारी सोच की सराहना करते है। इस अवसर पर लुपिन के शिवसिंह धाकड व विष्णु मित्तल ने लुपिन के द्वारा वैर-भुसावर उपखण्ड क्षेत्र में चलाई जा रही गतिविधियों सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................