धौलपुर से खाटूश्याम तक दंडवत यात्रा का जयपुर नेशनल हाइवे-21 पर हुआ जोरदार स्वागत

कलियुगी बाबा का सवा तीन लाख दंडवत संकल्प

Apr 15, 2021 - 22:13
 0
धौलपुर से खाटूश्याम तक दंडवत यात्रा का जयपुर नेशनल हाइवे-21 पर हुआ जोरदार स्वागत

भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/रामचंद्र सैनी) धौलपुर स्थित श्याम बाबा बगीची से सीकर जिले के श्री खाटूश्याम धाम तक दंडवत यात्रा पर निकले सन्त कलियुगी महाराज का जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 पर भरतपुर से हलैना के मध्य श्रीश्याम प्रेमियों ने सम्मान किया और सन्त के साथ चल रहे श्रीश्याम रथ में विराजमान श्री श्याम बाबा एवं अखण्ड ज्योति की पूजा-अर्चना कर विश्वशान्ति, परिवार कल्याण,श्या म बाबा का गुणगान, स्वच्छता,पर्यावरण, कोविड से बचाव की गाइड लाईन की पालना, पाॅलिथीन मुक्त, बेटी बचाओ-बेटी पढाओं आदि का संकल्प लिया। दंडवत दे रहे सन्त कलियुगी महाराज का घौलपुर से खाटूश्याम धाम तक 3 लाख 25 हजार दंडवत देने का लक्ष्य है,जिन्होने 16 फरवरी से आज तक करीब सवा लाख दंडवत दे डाली और अभी करीब 2 लाख दंडवत शेष है,जो जुलाई माह तक पूरी करनी है,प्रतिदिन 2 से 3 किमी का सफर तय करते है,एक किमी में 800 से 850 दंडवत देनी पडती है,जहां भी दंडवत यात्रा,श्रीश्याम बाबा की अखण्ड ज्योति एवं श्याम रथ का ठहराव होता है,वहां जागरण व महाआरती का आयोजन कर मानव सेवा,मूक-बधिर प्रणियों की रक्षा,देश व समाज की सेवा आदि का ज्ञान दिया जाता है और विश्वशान्ति,  परिवार कल्याण,श्याम बाबा का गुणगान,स्वच्छता,पर्यावरण,कोविड से बचाव की गाइड लाईन की पालना,पाॅलिथीन मुक्त, बेटी बचाओ-बेटी पढाओं आदि का ज्ञान तथा वन-जीव हत्या, निरक्षता, कन्या भू्रण व दहेज हत्या एवं बाल विवाह की रोकथाम आदि का संकल्प दिलाया जाता है। 
149 किमी का सफर तय: - धौलपुर स्थित श्री श्याम बाबा बगीची से 16 फरवरी 2021 को खाटूश्याम धाम तक दन्डोती देने निकले बाबा कलियुगी महाराज आज तक करीब 149 किमी का सफर तय कर चुके है,जो एक किमी में 800 से 850 दंडवत देते है,जिन्हे उक्त दूरी को तय करने में 57 दिन लगे और करीब एक लाख 24 हजार 786 दंडवत दे चुके। अभी इन्हे करीब 240 किमी का सफर करना है। प्रतिदिन 2 से 3 किमी दन्डोती  सुबह 4 बजे से 6 बजे तथा सायं 6 बजे से 7 बजे तक दी जाती है  
बाबा कलियुगी का उददेश्य:- दन्डोती दे रहे कलयुगी बाबा का उददेश्य है कि देश व समाज में भाई-चारा कायम रहे,श्रीश्याम बाबा का गुणगान हो,कन्या भू्रण हत्या व दहेज हत्या की रोकथाम,पाॅलिथीन मुक्त भारत,बेटी बचाओ-बेटी पढाओ,पर्यावरण प्रदूषण मुक्त,कोरोना की गाइड लाईन की पालना,आत्मनिर्भर भारत,शिक्षित समाज,विश्व में शान्ति,परिवार का कल्याण,किसान की खुशहाली,प्राकृतिक खेती-बागवानी का बढावा, स्वच्छ मेरा देश-मेरा गावं आदि।
कहां से कहां पहुंचे कलियुगी बाबा:- कलियुगी बाबा ने 16 फरवरी को धौलपुर से दन्डोती यात्रा शुरू की,जो धौलपुर से सेपऊ,रूपवास,खानुआ,ऊंचा का नगला,भरतपुर, सेवर, लुधावई, लुलहारा,डहरामोड,हन्तरा आदि स्थान से होकर हलैना पहुंचे,जहां श्री वीर हनुमान मन्दिर पर निर्माणाधीन श्रीश्याम बाबा मन्दिर पर रात्रि विश्राम किया,जहां से ये छौकरवाडा कलां, महवा,सिकराय,दौसा,जयपुर,चैमू,रींगस होकर जुलाई 2021 को खाटूश्याम धाम पहुंचेगें।
कहां-कहां हुआ सम्मान:- दन्डोती दे रहे कलियुगी बाबा का जयपुर नेशनल हाइवे-21 पर लुलहारा, डहरामोड, हन्तरा,अरोदा, हलैना आदि स्थान पर श्रीश्याम बाबा के प्रेमी एवं ग्रामीणों ने सम्मान किया, गांव हन्तरा पर विजयपालसिंह, छत्तरसिंह, गुडडूसिंह ,कपूरसिंह ने, बेरी पर निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य राजवीरसिंह ने, हलैना पर शिक्षाविद्व ओमप्रकाश गुप्ता, राजवीर सरसैना,द्वारिका प्रसाद जिन्दल, पण्डित रामकुमार ,सोहनसिंह जीवद, राजदेव शाडिल्य, विष्णु मित्तल, सोनू जिन्दल, डिम्पल सिंघल आदि ने सम्मान किया।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................