सरकारी स्कूल की छात्राओं के लिए निर्माणधीन भवन में एक व्यक्ति ने अटकाया रोड़ा: स्कूल में नहीं है समुचित बैठक व्यवस्था
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं की बैठक व्यवस्था की कमी होने के चलते स्कूल भवन की बिल्डिंग बी गत कई वर्षों से जीर्ण शिर्ण अवस्था में थी। स्कूल प्रधानाचार्या बीना मीणा के अथक प्रयास व मेहनत के बाद समसा विभाग के द्वारा करीब तिरेपन लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। जिसके चलते पुरानी बिल्डिंग बी को ठेकेदार के द्वारा जमींदोज किया जा रहा था। उससे पूर्व स्कूल की जगह में उपयोग ले रहे व्यक्तियों को सात दिवस में जगह खाली करने के नोटिस दिए गए थे। जिसके बदले में बिहारी सेन ने 6 दिन में ही दुकान खाली कर चाबी सुपुर्द कर दी। वही दूसरे एक अतिक्रमणी के द्वारा बालिका स्कूल की विकास समिति को जरिए अधिवक्ता द्वारा डाक से नोटिस दिया गया। नोटिस को लेकर विद्यालय विकास समिति की अति आवश्यक बैठक प्रधानाचार्या बीना मीना, नपा चेयरमैन शेर सिंह मीणा व नोडल केंद्र की प्रधानाचार्या विराज चौहान की मौजूदगी में संपन्न हुई।
नपा चेयरमैन शेर सिंह मीणा ने बताया कि विद्यालय के भवन बी की जमींदोज की कार्रवाई चल रही थी। विद्यालय की खाली जमीन जिसमें टिन सेड भी लगा था। उसे भी खाली करने के लिए संबंधित व्यक्ति को सूचना दी गई। लेकिन उस व्यक्ति ने बदले में जरिए अधिवक्ता द्वारा विद्यालय समिति को नोटिस दिया और कहा कि में यह जमीन खाली नहीं कर रहा। इस मुद्दे को लेकर बैठक में नोटिस पर चर्चा की गई। व सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि किसी विद्वान अधिवक्ता से राय लेकर समुचित जवाब दिलवाया जाएगा। जिससे विद्यालय की बिल्डिंग बी का निर्धारित समय में निर्माण हो सके। इस दौरान झब्बू राम शर्मा,जगराम शर्मा, अजय जाटव, घूग्गल राम जाटव, हनीफ खान, पुष्पा देवी, गीता देवी, जियालाल जाटव, अशोक भारद्वाज,ताराचंद अध्यापक, राकेश कूलवाल आदि मौजूद रहे।