स्काउट इको क्लब सदस्यों ने निकाली जन जागरूकता रैली: तम्बाकू निषेध का दिया संदेश
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुभाषनगर के स्काउट गाइड इको क्लब सदस्यों द्वारा टोबैको फ्री युथ अभियान के तहत आज जन जागरूकता रैली निकालकर जीवन में तम्बाकू का सेवन नही करने का संदेश जन-जन तक प्रसारित किया। जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि सहायक राज्य संगठन आयुक्त(स्काउट) मण्डल, अजमेर, विनो द़त्त जोशी, अध्यक्ष प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी व विशिष्ट अतिथि डी.पी.ओ, जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ मीनाक्षी कलवार, स्काउट गाइड स्थानीय संघ सचिव प्रेम शंकर जोशी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में एडवांस गाइडर संगीता व्यास, फ्लांक लीडर मंजू शर्मा के नेतृत्व में स्काउट- गाइड व अन्य छात्र-छात्राएं हाथों में तंबाकू निषेध के नारे लिखि तख्तियां, बैनर लेकर जोरदार नारे लगाते हुए सुभाष नगर क्षेत्र में विभिन्न मार्गो से गुजरे।
इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त मण्डल, अजमेर, विनोद दत्त जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित स्काउड गाइड इको क्लब सदस्यों व अन्य छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय स्टाॅफ के सदस्यों को तम्बाकू सेवन न करने के लिए शपथ दिलाई। तथा उन्होंने तम्बाकू के दुष्प्रभावों की छात्रा-छात्राओं को जानकारी दी और कहा कि तम्बाकू शरीर के लिए हानिकारक है। इसकी लत को जीवन से हमें दूर करना होगा।
डीपीओ मीनाक्षी कलवार ने राज्य सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे 60 दिवसीय टोबैको फ्री यूथ केम्पैन की विस्तृत जानकारी देकर चिकित्सा विभाग द्वारा कैम्पेन के अन्तर्गत की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। इस दौरान सभी ने प्रार्थना सभा के माध्यम से विद्यार्थियों मे जागरूकता फैलाकर तम्बाकू सेवन न करने के संदेश को जनसमुदाय तक अधिक से अधिक प्रसारित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक लीडर ट्रेनर्स (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी ने किया।