सैंकड़ो दिव्यांग और महिलाओ ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में दर्ज करवाई अपनी उपस्थिति
लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया शिविर
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा सरकारी योजनाएं जन जन तक अभियान के तहत रीजनल गर्ल्स कॉलेज के पास पुराने कोर्ट में केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का दिव्यांगो एवं महिलाओं के लिए निःशुल्क शिविर आयोजित किया गया शिविर का उदघाटन स्टेस बैंक ऑफ इंडिया (SBI) प्रबंधक गोपाल रंजन ने किया ।
ट्रस्ट के उपखंड प्रभारी अजय तसीड. ने बताया बैंक प्रबंधक गोपाल रंजन ने कहा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आम गरीब मजदूर व्यक्तियों के लिए बहुत ही उपयोगी जनकल्याणकारी योजनाएं है दिव्यांगो ओर महिलाओं को योजना से जोड़कर जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन ही बैंक का लक्ष्य है।
पार्षद तसीड. ने बताया शिविर में सैकड़ों दिव्यांगो एवं महिलाओं को योजनाओं से जोड़ा गया तथा 35 व्यक्तियों को इंद्रा गांधी शहरी क्रैडिट कार्ड योजना के आवेदन लिए गए। 123 दिव्यांगो एवं महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़ा गया। शविर में 167 व्यक्तियों ने अपना पंजीकरण करवाया। स्टेस बैंक ऑफ इंडिया कियोस्क संचालिका सरिता चौधरी ,अशोक चौधरी, प्रिया सैनी,दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी भरत प्रजापति, शैतान तसीड., कमल जीनगर,राहुल असवाल, कमलेश सैनी, ताराचंद नांगल, रामधन कटारिया ने अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाई, दिव्यांग अंजली गढ़वाल, मूलचंद माली, लीलाधर सैनी, ग्यारसी देवी, पुरषोत्तम कुमावत, बिमला देवी, मनीषा देवी, पिंकी देवी, मोहन लाल, राकेश राणा, मखन लाल सहित सैकड़ों लोगों शिविर में उपस्थित हुए।