अफ़ीम कृषि सुधार को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिले सैंकड़ो किसान
रावतभाटा (कोटा) राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के अफीम किसानों ने किसान नेता कमलेंद्र सिंह हाडा के नेतृत्व में 'अफीम किसान हित संघर्ष समिति' के बैनर तले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिले | कोटा के चंबल गार्डन से रैली के रूप में मध्य प्रदेश व राजस्थान के सैकड़ों अफीम किसान बंधु लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कार्यालय पहुंचे |
जहां उन्होंने एनडीपीएस एक्ट में सुधार, कृषि की खरीद दर को बढ़ाने, नियमावली को सरल बनाने सहित 11 सूत्रीय मांगो को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को ज्ञापन सौंपा |
इस दौरान किसान नेता कमलेंद्र सिंह हाड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि अफीम फसल नीति में सुधार की मांग को रखते हुए कहा की किसान छोटे बच्चे की तरह अफीम की फसल तैयार करता है कभी ओलावृष्टि अतिवृष्टि एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से फसल नष्ट हो जाती है और विभाग द्वारा सख्त तानाशाही रवैया अपनाकर किसान को परेशान किया जाता है | उन्होंने बताया की स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने किसान अफीम फसल मैं राहत दी थी, उसके बाद आजतक इस एनडीपीएस कानून में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया | किसानों की ओर से लोकसभा अध्यक्ष से अफीम नीति एक्ट में सुधार करने की मांग रखी और 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया | इसपर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किसानो को आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही वे दिल्ली जाकर मध्यप्रदेश व राजस्थान के किसानों के इस महत्वपूर्ण मामले में अफीम किसान नीति में संबंधित विभाग से चर्चा कर सुधार का प्रयास करेंगे |