प्रतियोगी परीक्षा पेपरों में धांधलेबाजी के विरोध में निकाली हुंकार रैली
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे में आज विद्यार्थियों हो गए स्थानीय युवाओं संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ मिलकर भर्ती परीक्षाओं में लगातार हो रही पेपर लीक की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए वर्तमान राजस्थान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद को ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें बताया गया कि सभी भर्तियों में आमूलचूल सुधार हेतु भर्ती प्रक्रिया को सम्बद्ध रूप से पूर्ण करने से लेकर निष्पक्ष व पारदर्शी परीक्षा आयोजन कराने के लिए एक कमेटी का गठन किया जावे राजस्थान में विगत आयोजित रीट,एएसआई ,जेइय्यन,लाइब्रेसन भर्तियों में हुई धांधलीयो और पेपर लीक की तुरंत विभाग से सीबीआई जांच कराई जाए रीट भर्ती 2021 पेपर आउट में सहभागिता रखने वाले सभी राजनैतिक और प्रशासनिक लोगों से इस्तीफा लेकर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए विधानसभा के आगामी सत्र में पेपर आउट में नकल माफिया के खिलाफ कानून लाया जाए नकल माफियाओं के खिलाफ कानून लाकर आरोपी को कम से कम 10 वर्ष का कठोर कारावास की सजा हो और अपराध को गैर जमानती अपराध की श्रेणी में रखा जावे जिन संस्थाओं की नकल या पेपर लीक में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लिफ्ट ता पाई जाती है तो उक्त संस्थान की मान्यता स्थाई रूप से रद्द की जाए नकल माफिया या नकल गिरोह का परीक्षा एजेंसी या सरकारी कर्मचारी या गैर सरकारी कर्मचारी की संपूर्ण चल अचल संपत्ति को जप्त किया जाए इस अवसर पर
सरपंच हरिओम लवानियां , विक्रम डागुर,मुकेश जोशी ,रिंकू जानू वाले, रवि रावत, आनंद कुमार,आशीष पटवा,मयंक सोनी, सागर मित्तल,इस्लाम खान,दुर्गेश, लबतेश सैनी,विजय पालीवाल गोविद सैनी दीपक सैनी जितेंद्र उपेंद्र ,कपिल मनिंदर रामकुमार रवि सैनी नाहर सिंह अरविंद कन्हैया आदि माजिद रहे।