क्षेत्र में जितने भी गैस वेल्डिंग वाले हैं उन्हें चिन्हित करो उनके सिलेंडरों को लीजिए अपने अधीन आपदा में काम आएंगे:-नन्नू मल पहाड़िया
जिला कलेक्टर के आदेश की पालना में जुटे लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी
अलवर (राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) देश प्रदेश सहित अलवर जिले में भी कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन झूज रहा है। हॉस्पिटल में मरीजों का भी तांता लगा है। ऐसे में संपूर्ण देश सहित प्रदेश में जिले के अंदर भी ऑक्सीजन का अभाव चल रहा है। ऐसे में गत दिवस लक्ष्मणगढ़ उपखंड मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर पहुंचे, तब उपखंड अधिकारी लखन सिंह से वार्तालाप के दौरान बताया कि क्षेत्र के अंदर जितनी भी गैस वेल्डिंग वाले हैं उनसे संपर्क करते हुए उनके गैस सिलेंडर हो को लेकर के अलवर तक भिजवाए ताकि उनमें ऑक्सीजन डलवाई जा सके और संक्रमित लोगो की जान भी बचाई जा सके आमजन की जान बचाना हमारा दायित्व है यही हमारी सेवा है। जिला कलेक्टर महोदय देर रात्रि तक उपखंड अधिकारी के साथ वार्तालाप में रहे। इस जंग को कैसे जीतेंगे कैसे कार्य करना है। इन सब विषयों पर देर रात्रि तक जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी के बीच विचार विमर्श होते रहे। प्रातः काल से ही उपखंड अधिकारी जी ने क्षेत्र के अंदर जितने भी गैस वेल्डिंग वाले हैं उनसे ऑक्सीजन सिलेंडर जुटवाना शुरू कर दिया है। गैस वेल्डिंग करने वालों के नाम पता चयनित करते हुए अब बराबर उनसे संपर्क कर उनके सिलेंडर लिए जा रहे हैं । जब तक आपदा रहेगी तब तक सिलेंडर प्रशासनिक अधिकारियों के बीच ही रहेंगे। बाद में सिलेंडरों को लौटा दिया जाएगा। जिले के जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया व लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी लखन सिंह दोनों ही इस विषय को लेकर चिंतित हैं और जिले की चिंता को लेकर के दिन रात एक कर लगे हुए हैं। इस कोरोना ने अधिकारियों की नींद उड़ा रखी है। जिले के जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया रोज रात्रि कालीन भी देर देर रात तक हॉस्पिटलों का निरीक्षण कर रहे हैं। हर हाल में जनता की पीड़ा को यह अपनी पीड़ा समझते हुए बारीकी से निरीक्षण में लगे हैं और अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं। वहीं अधिकारियों के बीच कलेक्टर महोदय कह रहे थे कि जनता में आपसी सामंजस का भाव बनाएं और एक दूसरे के सहयोग से ही हम इस जंग को जीत पाएंगे।