जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में बेवजह घूमने वालों के काटे चालान
अलावड़ा (अलवर, राजस्थान) रामगढ क्षेत्र के कस्बा अलावडा में कोरोना महामारी के रोजाना मुरज मिलने से चिंतित प्रशासन की तरफ से जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने अलावडा कस्बे को 17/5/21से 24/5/21 तक के लिए जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया। जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा मैडिकल और दूध की सप्लाई के अलावा सभी तरह कि दुकानों को बंद करवा सब्जी और परचून सामग्री के लिए कुछ सब्जी ठेली वालों और परचून दुकानदारों को होम डिलीवरी करने की छूट दी है। इधर पुलिस द्वारा कस्बे के मालपुर, मिलकपुर,चौमा, तिलवाड रोडों पर बल्लियां लगा रोड बंद कर रखे हैं और पुलिस कास्टेबलों और पुलिस मित्रों की ड्यूटी लगा रखी है।
एएसआई मोहनलाल ने बताया कि जीरो मोबिलिटी के तीसरे दिन कस्बे में बेवजह घूमने वालों और बिना मास्क एवं बेवजह निकलने वाले वाहन चालकों के समाचार लिखे जाने तक13 लोगों के चालान काटे गए हैं और घरों में रहने की समझाइश कर वापिस भेजा है।