कच्छावा के निधन पर आयोजित की शोकसभा, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
गुरला (भीलवाड़ा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली) अखिल भारतीय माली सैनी सेवा सदन संस्था पुष्कर के अध्यक्ष एवं राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के चेयरमैन औंकारराम कच्छावा के निधन पर सेवा सदन पुष्कर में श्रद्धांजलि सभा रखी गई, जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आये पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने अखिल भारतीय माली सैनी सेवा सदन के 9 वर्ष के उनके बेहतरीन कार्य, उनका व्यवहार तथा जीवनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी समाजजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके स्वर्गीय औकारराम कच्छावा को श्रद्धांजलि दी।
माली (सैनी) महासभा के जिलाध्यक्ष गोपाल लाल माली ने बताया कि ऊँकार राम कच्छावाह के निधन से समाज को बहुत बड़ी (अपूर्णनीय) क्षति हुई है, जिसकी भरपाई होना मुश्किल है। कच्छावा माली समाज के साथ-साथ अन्य समाजों के प्रति बहुत समर्पित थे। कछावाह के कार्यकाल में उनके अथक प्रयासों से पुष्कर संस्थान का सर्वागीण विकास हुआ है। उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्य को समाज सदैव याद रखेगा।
प्रेम राज सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष सेवाराम दगदी, बाबूलाल दगदी, रूपचंद मारोठिया, सत्यनारायण भाटी, भागचंद पवार, गोपाल माली (पत्रकार), प्रदेश युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र टाक, अजय सैनी, मंगल प्रसाद चैहान, हनुमान सिंगोदिया, सरपंच सूरज दगदी, टीकम चैहान, सुखदेव मारोठिया, मुकेश अजमेरा, हेमराज सिसोदिया, मेवाराम जादम, कन्हैयालाल माली, भैरूलाल गोयल, धनराज गढ़वाल सहित समाज के सैकड़ों लोगों ने औंकार राम कच्छावा को श्रद्धा सुमन अर्पित करके अपने विचारों से श्रद्धांजलि अर्पित की।