जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को मिले तो बढ़े योजनाओं की उपयोगिता
सरकारी योजनाएं जन जन तक अभियान के तहत शहर में निःशुल्क आयोजित होंगे शिविर
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट शहर इकाई उदयपुरवाटी की आवश्यक मीटिंग स्थानीय कार्यालय दीनबंधु समस्या समाधान केंद्र में पार्षद दिनेश सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुयी ट्रस्ट के उपखंड प्रभारी पार्षद अजय तसीड. ने बताया कि मासिक मीटिंग में केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनउपयोगी लोक कल्याणकारी ई श्रमिक कार्ड योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मानधन योजना। योजनाओ को शहर के 35 वार्डों में शिविर आयोजित कर सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने की तैयारियों पर चर्चा हुई
पार्षद तसीड. ने बताया दिव्यांगो ओर महिलाओं के साथ अब ट्रस्ट सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में आम गरीब मजदूर व्यक्तियों की सहभागिता बढ़ाने के लिए ट्रस्ट हर वार्ड में शिविर आयोजित कर सामाजिक सरोकारों को गति प्रदान करेगा । शिविर में मौके पर ही इंदिरा गांधी क्रैडिट योजना के बारे मैं भी जानकारी दी जाएगी।
तसीड. ने बताया कि योजनाओं में आवेदन सावधानी से करवाए पूरे दस्तावेज तैयार कर ही फॉर्म ऑनलाइन करवाए जल्दबाजी में अधूरे दस्तावेज अपलोड करने से अधिकांश फॉर्म रद्द हो जाते है और पात्र होते हुए भी हम सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह जाते है।7
ई -श्रमिक कार्ड के लिएये दस्तावेज करें तैयार
- सबसे पहले आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नही जुड़े हैं तो जुड़वाए ,
- आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति-मूल -आय प्रमाण पत्र, बैंक की पास बुक ।
- मीटिंग में सरकारी योजनाएं जन जन तक अभियान संयोजक विमल खेराड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष राहुल असवाल,महामंत्री कमल जीनगर,नांगल पंचायत प्रमुख ताराचंद नांगल,अनिल कटारिया, उपस्थित रहे।