विधायक पुत्र लोकेश मीणा ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण
सकट (अलवर,राजस्थान) मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा के पुत्र लोकेश मीणा ने ग्राम पंचायत नयागांव बोलका में कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच यादराम मीणा ने की। सरपंच ने बताया कि मुख्य अतिथि लोकेश मीणा द्वारा ग्राम पंचायत में सी सी रोड निर्माण कार्य 15 वां वित्त आयोग के द्वारा निर्मित 5 लाख रुपए की लागत से महादेव मंदिर से रामजी लाल मीणा के घर की ओर बनने वाले सीसी रोड का लोकार्पण करने के साथ ही 14 वां वित्त आयोग द्वारा गांव की नदी में 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाली रपट का भी लोकार्पण किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा मुख्य अतिथि लोकेश मीणा का फूल मालाओं व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर नाथलवाडा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी,दुब्बी ग्राम पंचायत सरपंच मुन्नी विनोद,भजेड़ा ग्राम पंचायत सरपंच सीमा सुरेंद्र मीणा,घमरेड सरपंच प्रतिनिधि विजय राम मीणा,राजपुर बड़ा के सरपंच प्रतिनिधि राम अमावतार शर्मा ,राजेंद्र मीणा व्याख्याता,देवी सहाय बैरवा,कजोड़ राम मीणा , रवि यादव, राधेश्याम मीणा,बाबूलाल योगी, महेश शर्मा,रामावतार मास्टर, शांति देवी उपसरपंच, वार्ड मेंबर रवि,रामचंद्र पाण्डे,बाबूलाल, हरदयाल,जीवण योगी, शिम्भू,आदि लोग मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट