यदि नही हुई उचित कार्यवाही तो फिर चलेंगे आंदोलन की राह, मंत्री धारीवाल को सौपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) नगर विकास मंत्री धारीवाल को जिंदल सॉ लिमिटेड की ब्लास्टिंग से आई दरारों के संबंध में संघर्ष सेवा समिति पुर ने दिया ज्ञापन भूखंड आवंटन के बाद नया पुर योजना पर स्थानिय ग्राम वासियों ने उक्त योजना पर स्थगन ले लिया इससे पीड़ित परिवारों को मिलने वाले भूखंडों की कार्यवाही अधूरी रह गई है उक्त क्षतिग्रस्त मकानों के सैकड़ों मकान मालिक सरकारी आवास व किराए के मकानों में रहने को मजबूर हो रहे है कार्यवाही को करीबन 2 वर्ष से भी ज्यादा हो गया है इस संबंध में हमने कितने ही ज्ञापन जिलाधीश व नगर विकास न्यास को दिए लेकिन न तो स्थगन को हटवाया गया और न ही भूखंड दिए गए और पुर जनता को 333 रुपये की जगह एक रुपैया टोकन मनी पर भूखंड दिए जाए जबकि पुर में जनसुनवाई की उस जिलाधीश दौरान कलेक्टर ने ₹108 मैं भूखंड देने की बात कही थी
पुर की जनता में भारी आक्रोश है समय रहते उक्त स्थगन को हटाने की कार्यवाही नहीं की गई तो पुर की जनता फिर से एक बार विशाल आंदोलन की राह अपना सकती है पुर वासियो ने धारीवाल से आग्रह करते हुए कहा की भीलवाड़ा जिलाधीश को आदेश करवा कर इस कार्यवाही को कछुआ चाल नहीं चलाते हुए इस पर त्वरित कार्यवाही कराई जाए