पेड़ को भाई समझकर बांधे रक्षासूत्र तो उपहार में दिए पौधे
उदयपुरवाटी ( झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) रक्षाबंधन पर्व पर रविवार को अनेक जगह उपहार में पौधे दिए गए। भोडक़ी गांव की जमवाय ज्योति गोशाला में युवतियों ने पेड़ को भाई समझकर उनको रक्षासूत्र बांधे। जिसके बाद गोशाला अध्यक्ष शिवराम सिंह गोदारा ने पर्यावरण सरंक्षण व पत्रिका के अभियान से प्रेरित होकर इनको उपहार स्वरूप पौधें भेंट किए। गोशाला में रजनी डूडी,मोनिका डूडी,अंजू कुलहरि,पूजा कुलहरि, हिमानी कुलहरि ने पेड़ को राखी बांधी। उधर सिंगनोर गांव की केसर क्यारी में महिलाओं व युवतियों ने केजीआई संस्थान के तत्वावधान में पेड़ पौधों के राखी बांधी। लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट गुढ़ागौडज़ी की ओर से भी रक्षाबंधन के दिन बेस्ट सेल्फी विद ट्री अभियान आयोजित किया गया।