दशहरा मेले के आयोजन को लेकर दुहार चौगान में बैठक हुई सम्पन्न
थानागाजी (अलवर,राजस्था) बाबा मौजनाथ आश्रम दुहार चौगान में दशहरा महोत्सव समिति की बैठक का आयोजन किया गया । दशहरा महोत्सव समिति के प्रवक्ता उपेन्द्र रावल ने बताया कि आगामी 30 वें विराट दशहरे मेले के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई है जिसमें 15 अक्टूबर 2021 को मेला भरवाने के संदर्भ में व्यापक चर्चा की गई । बैठक में समिति प्रवक्ता उपेन्द्र रावल ने कहा कि अभी भी कोरोना महामारी का व्यापक प्रभाव है और विशेषज्ञ तीसरी लहर आने की संभावना बता रहे हैं । कोरोना महामारी की वजह से मेले के आयोजन की अनुमति जिला प्रशासन और उपखंड प्रशासन द्वारा तय की जाएगी । राज्य सरकार द्वारा मेले के आयोजन की अनुमति दी जाएगी तो भव्य एवं विशाल मेले का आयोजन 15 अक्टूबर 2021को ग्राम दुहार चौगान में किया जाएगा । बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को मेला संबंधी व्यवस्था में बांटी गई है । दशहरे मेले में प्रतिवर्ष रावण पुतला दहन , कुश्तियां , रात्रि जागरण , रामायण पाठ , कलश यात्रा , रंगीन आतिशबाजी , रामलीला मंचन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होता है । बैठक में समिति के उपेन्द्र रावल , कमल बागड़ा , रोशन लाल शर्मा , ब्रजभूषण बोहरा , खेमचंद प्रजापत , गजेंद्र शर्मा , महेंद्र चौधरी , बादल प्रजापत , राजेश चौधरी , नवीन प्रधान , सुनील कुमार बोहरा , भूपेश अंकित , रमेश चंद्र शर्मा , बिरजू प्रजापत सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे l