आईएफडब्ल्यूजे संघ ने पत्रकारों की मांगों के लिए उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/योगेश चंद) इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार गुरुवार को ग्रामीण शाखा रामगढ़ की ओर से मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया l रामगढ़ उपखंड कार्यकारिणी अध्यक्ष अमित भारद्वाज के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया l ज्ञापन के माध्यम से 2 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा l कोरोना महामारी के दौरान जोखिम भरी स्थितियों में पत्रकारिता धर्म का पालन कर रहे कार्यरत पत्रकार को भी अधिस्वीकृति पत्रकारों की तर्ज पर फ्रेंट लाइन कोरोना वारियर्स मानते हुए वैक्सीनेशन में वरीयता प्रदान करने की मांग की है l इसके अलावा राजस्थान में पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमलों को रोकथाम के लिए प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून अविलंब लागू करने की मांग की गई l प्रेस क्लब जयपुर के कई बार अध्यक्ष रह चुके वरिष्ठ पत्रकार लल्लू लाल शर्मा पर हमले की घटना कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई l वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत चौधरी ने कहा कि पत्रकारों के साथ हमले जैसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी l सरकार पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें l कोरोना महामारी जैसे जोखिम भरे दौर में पत्रकार अपनी जान की परवाह नहीं करें पत्रकारिता का धर्म निर्वहन कर रहा है l उनकी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी बनती है l अधिस्वीकृति पत्रकारों की बजाय कार्यरत पत्रकारों को अधिक जोखिम में भरे हालात में कवरेज के लिए फील्ड में रहना पड़ता है l लिहाजा कार्यरत पत्रकारों को भी 50 लाख के बीमा कवर से लाभान्वित करने के साथ ही वैक्सीनेशन में वरीयता दी जाए l साथ ही राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून अवलंबन लागू किया जाए l अधिकारी उपखंड अधिकारी ने कहा कि आज रामगढ़ पत्रकार संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया l इन लोगों की मांगे हैं कि कोरोना फ्रेंट लाइन वैक्सीनेशन में वरीयता प्रदान करने की मांग है जिसको उपखंड अधिकारी ने जायज मांग बताया और ज्ञापन को मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित करता हूं l मौके पर महेंद्र गोपालिया, कान्हा शर्मा, अमित भारद्वाज, योगेश वर्मा, राधेश्याम गेरा, मनोहरी सैनी, छगन चेतीवाल, विपिन मेहंदीरत्ता, गोपाल सोलंकी, रामबाबू शर्मा, भंवर सिंह इत्यादि पत्रकार मौजूद थे l