आईजी और एसपी ने किया डीग थाने का औचक निरीक्षण

Jan 20, 2021 - 00:26
 0
आईजी और एसपी ने किया डीग थाने का औचक निरीक्षण

डीग  (भरतपुर,राजस्थान) भरतपुर संभाग के नए आईजी प्रशन्न कुमार खमेसरा और जिले के एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई पदभार संभालने के बाद पहली बार  मंगलवार को अकस्मात डीग पहुँच कर थाना कोतवाली  का निरीक्षण किया । इस दौरान आईजी व एसपी ने उपखंड क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति मोजूद थाने ओर पुलिस चौकिया  उपलव्ध पुलिसकर्मी ओर संसाधन ,अपराधों की  स्थिति ,लंबित मुकदमे , बांक्षित अपराधीयों ओर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडिशनल एसपी बुगलाल मीणा , सीओ मदनलाल जैफ व एसएचओ हवा सिंह से जानकारी लेते हुए पुलिस की कार्यशैली में सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । आईजी प्रशन्न कुमार खमेसरा ने डीग सर्किल कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को बताया कि पदभार संभालने के बाद क्षेत्र की जानकारी के उद्देश्य से अधिकारियों से चर्चा की गई है ।  उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान इस वर्ष जो नवाचार किये गए हैं उनके माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं । आईजी खमेसरा ने कहा कि क्षेत्र की चौकियों से जो जाब्ता हटाया गया था वहां दूसरे थानों से जब्ता पुनः लगाया जाएगा ।  एसपी बिश्नोई ने पुलिस अधिकारियों से कहा वह उनके पास फरियाद लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की बात पूरी आत्मीयता से सुने ओर उसे  तत्काल जरूरी सहायता   मुहैया कराएं ताकि आमजन में पुलिस का विश्वास कायम रहे इस मौके पर पुलिस कर्मियों द्वारा आईजी व एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................