आईजी संजीव कुमार नर्जरी ने किया डीग थाने का निरीक्षण
पुलिस अपने कार्य और व्यवहार से आम जन का विश्वास अर्जित करें- संजीव कुमार नर्जरी
डीग भरतपुर
डीग -19 जुलाई भरतपुर रेंज के आईजी संजीव कुमार नर्जरी ने रविवार को डीग थाने का निरीक्षण किया ओर पुलिस अधिकारियों को अपने कार्य और व्यवहार से आम जन का विश्वास अर्जित कर उनके सहयोग से अपराध ओर अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान आईजी नर्जरी ने एएसपी बुग लाल मीणा ,सीओ मदनलाल जैफ और थाना प्रभारी गणपत राम चौधरी से डीग पुलिस थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति पुलिस चौकीया मौजूद पुलिसकर्मी , दर्जहोने वाले अपराध, वांटेड अपराधी, लंबित मुकदमों के बारे में जानकारी ली तथा अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करने और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने उन्होंने रात्रि गश्त और नाकाबंदी को बेहतर ढंग से अंजाम देने के निर्देश दिए।
उन्होंने थाना कोतवाली के माल माल खाने रिकॉर्ड रूम हवालात कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण किया तथा पुलिसकर्मियों से बात कर उनकी समस्याओं की जानकारी। इस दौरान पुलिस द्वारा आईजी नर्जरी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।
पदम जैन की रिपोर्ट