आई.एल.डी.पी. का उदघाटन एवं आमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
अलवर,राजस्थान
अलवर - ब्लॉक उमरैण के ग्राम पंचायत हाजीपुर के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में स्पैक्ट्रा संस्था, अलवर द्वारा एक दिवसीय पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों एवं सामुदायिक संगठनों का समेकित आजिविका विकास परियोजना के अन्तर्गत आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह परियोजना एल.डी.एफ. के वित्तिय सहयोग एवं नाबार्ड के क्षमता विकास के सहयोग से संचालित कि जा रही है। परियोजना के अन्तर्गत आने वाले चयनित ग्रामों, चयनित परिवारों के सदस्यों की आजिविका को बढ़ाना मूल उद्देशय है। इसके अन्तर्गत पशुपालन, कृषि विकास, बकरी पालन, मूर्गी पालन, डेयरी, कोशल विकास एवं सरकार की योजनाओं को चयनित परिवारों तक पहुचाना है। कार्यक्रम प्रबंधक लक्ष्मीकान्त सोनी द्वारा परियोजना कार्य, उद्देशय, गतिविधियों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की एवं पशुधन से सम्बन्धित योजना, पशुओं में होने वाली बीमारियों, इलाज एवं टीकाकरण के बारे में बताया। कार्यक्रम समन्वय सतीश रावत द्वारा समूह, क्लस्टर, फेडरेशन के बारे में जानकारी दी।
कृषि विशेषज्ञ कपिल कुमार द्वारा कृषि से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस कार्यशाला में ग्राम पंचायत हाजीपुर के सरपंच, वार्डपंच, ए.एन.एम., एल.डी.सी. उपस्थित रहे। संस्था के कार्यकर्ता - देवेन्द्र गौतम, नसीब, अनीता, तनु, लवली, गरीमा आदि इस कार्यशाला में मौजूद रहे। कार्यषाला पूर्ण होने के उपरान्त सरपंच द्वारा संस्था एवं परियोजना कार्यो के लिए स्पैक्ट्रा संस्था को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।