बजरी माफिया के हौसले बुलंद दौलपुरा नाके पर नहीं थम रहा है अवैध बजरी दोहन
कारोई / बृजेश शर्मा
कारोई थाना क्षेत्र के दुडिया पंचायत के बनास नदी पर स्थित दौलपुरा नाकै से बजरी माफिया द्वारा काफी समय से अवैध बजरी दोहन किया जा रहा है जिसकी पूर्व में ग्राम वासियों द्वारा 25 मार्च 2021 को जिलाधीश को प्रार्थना पत्र लिखकर अवैध बजरी दोहन से सिंचाई विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च कर बनाया गया एनीकट वह वहां बने श्मशान घाट को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिससे वहां उक्त स्थल टूटने की कगार पर हैं तथा खनिज विभाग के अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है प्रार्थना पत्र देने के बाद वह समाचार पत्रों में न्यूज़ लगने के बाद कुछ दिनों तक बजरी माफिया द्वारा अवैध दोहन रोक दिया गया लेकिन कुछ समय से पुनः बजरी माफिया द्वारा जोर शोर से अवैध बजरी दोहन किया जा कर नदी की प्राकृतिक स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की जाकर श्मशान घाट वह सिंचाई विभाग की सरकारी संपत्ति व एनीकट को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिससे गांव वालों में आक्रोश है तथा ग्राम वासियों ने प्रशासन से उक्त अवैध बजरी दोहन को रोकने की मांग करते बेखौफ भू माफिया के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।