रोक के बाद भी चोरी छिपे हो रहा अवैध बजरी खनन
अलवर (राजस्थान/ योगेश शर्मा) नींमराणा मे बजरी पर रोक के बाद भी बजरी अवैध खनन नही रुक रहा । जिस पर नींमराणा पुलिस ने आज सुबह अवैध खनन कर बजरी ले जाते हुए चार ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर मामला दर्ज कर लिया है । नींमराणा थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि बजरी का अवैध खनन कर ले जाने की शिकायतें पिछले कई दिनों से मिल रही थी कि हाइवे से दिल्ली रिवाड़ी धारूहेड़ा , गुरुग्राम के लिए हरियाणा के नांगल चौधरी से अवैध खनन कर ले जाते है । जिस पर कार्यवाही करते हुए आज बजरी से भरे चार ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर खनन एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है । जिसकी जानकारी माइनिंग विभाग को दे दी गई है । आपको बता दे कि दिल्ली गुरुग्राम धौरुहेड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में बजरी की मांग ज्यादा होने के कारण वहां सप्लाई किया जाता है । वहां बजरी को महंगे दामो पर बेचा जाता है ।