भीलवाड़ा प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा कही पूरे शहर को ना उठाना पड जाए
शहर के बीच इस उद्यान मे फौव्वारे के तल मे गंदे पानी मे मृत पडे कबूतरों से संक्रमण फैलने की संभावना
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) :- एक ओर जहां बर्ड फ्लू का कहर देश के सभी पक्षी प्रेमियो एवं आमजन को सता रहा है और प्रशासन की नींद उड़ा रखी है, वहीं भीलवाडा नगर विकास न्यास द्वारा संचालित शहर का यह मुख्य सार्वजनिक उद्यान शिवाजी गार्डन है जिसमे निर्मित यह फौव्वारा अपने आप मे अनदेखी और लापरवाही का शिकार होने की कहानी बयाॅ कर रहा है ।
एक ओर बढ़ते बर्ड फ्ल्यू संक्रमण से पक्षियो के हताहत होने के बढते ऑकडो के शहर बीच के इस उद्यान मे फौव्वारे के तल मे बचे खुचे गंदे पानी के बीच मृत पडे इन कबूतरों से संक्रमण फैलने की संभावना से कतई इनकार नही किया जा सकता और इतने बड़े सार्वजनिक उद्यान में जहाँ सुबह शाम रोजाना हजारो लोगो की आवाजाही रहती है उस सार्वजनिक स्थल पर सफाई अथवा देखरेख नाम की कोई भी व्यवस्था नहीं होने के कारण संभावित संक्रमण अथवा किसी भी दुर्घटना का जिम्मेदार कौन होगा यह एक विचारणीय प्रश्न है.....?