बड़ौदामेव पुलिस के द्वारा अवैध खनन बजरी से भरी ट्रॉली मय ट्रैक्टर को किया जब्त
बड़ोदामेव अलवर/ रामबाबू शर्मा
पुलिस अधीक्षक अलवर तेजस्विनी गौतम द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमन लाल मीणा के निर्देशन व राजेश शर्मा वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ़ के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना बड़ौदामेव के थाना अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस का गठन कर कार्रवाई की गई
बड़ौदामेव थाना पुलिस की गठित टीम शाम करीब 4.45 pm पर दिल्ली मुंबई हाईवे ओवर ब्रिज के पास SH-14 अलवर-भरतपुर रोड पर पहुंची जहां शीतल की तरफ से एक ट्रैक्टर मय ट्रोली के आता दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम के द्वारा रोककर चेक करना चाहा तो चालक ट्रैक्टर को रोड की साइड में चलते हुए खड़ा कर ज्वार की फसल के खेत में भाग गया जिसे पुलिस के जवानों की सहायता से पकड़ने का प्रयास किया लेकिन चालक ज्वार बाजरा की खड़ी फसल में भागकर ओझल हो गया जिस पर 80 मन अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर 245 डीआई मेसी फर्ग्यूसन लाल रंग Rj02 RD 4843 मय ट्रॉली जब्त कर अपराध की धारा 379 आईपीसी व 4/21 एम एम डी आर व 48/68 एम एम सी आर में अभियोग पंजीबद्ध कर तप्शिस हरलाल एएसआई को सौंपी गई