बड़ौदामेव पुलिस द्वारा अवैध बजरी खनन तस्कर गिरफ्तार
बड़ोदामेव अलवर/ रामबाबू शर्मा
पुलिस अधीक्षक अलवर तेजस्विनी गौतम द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमन लाल मीणा के निर्देशन व राजेश शर्मा वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ़ के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना बड़ौदामेव के थाना अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस का गठन कर कार्रवाई की गई
बड़ौदामेव थाना पुलिस की गठित टीम को दोपहर करीब 2.50 pm पर शीतल की तरफ से एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया जिस को पुलिस ने जवानों की मदद से चेक करना चाहा तो चालक ट्रैक्टर को बीच रोड पर बंद कर भागने लगा जिसे पुलिस ने जवानों की मदद से पकड़ा एवं नाम पता पूछा तो अपना नाम भगवान सिंह पुत्र बन्नी राम जाति जाट उम्र 33 वर्ष निवासी माली बास थाना m.i.a. जिला अलवर होना बताया ट्रैक्टर के पीछे लगी ट्रॉली को चेक किया तो टोली में करीब 80 मन बजरी भरी हुई थी जिस पर चालक भगवान सिंह से ट्रैक्टर ट्रॉली में भरी बजरी के बारे में रवाना टीपी के बारे में पूछा तो शख्स भगवान सिंह ने रवन्ना नहीं होना बताया तथा घाट की नदी से अवैध खनन कर चोरी करना बताया ट्रैक्टर चालक भगवान सिंह का बिना रवाना टीपी के चोरी से बजरी खनन कर परिवहन करना जुर्म धारा 379 आईपीसी व 4/21एम डी आर व 48/68 एम एम सी आर की श्रेणी में आना पाया जाने पर ट्रैक्टर आईसर 380 रंग नीला आरजे 02 आर सी 8022 को मय ट्रॉली जिसमें करीब 80 मन को अवैध खनन कर चोरी भरी हुई बतौर सबूत जरिए पुलिस के द्वारा जब्त किया गया और भगवान सिंह पुत्र मनीराम जाति जाट पर मामला दर्ज कर तफ्तीश इलियास एएसआई को सौंपी गई