पंचायत भवन के लिए आवंटित जमीन पर अवैध कब्जा, प्रशासन ने कराया ध्वस्त
अलवर, राजस्थान
रामगढ़:- ललाबंडी ग्राम पंचायत भवन के लिए आवंटित जमीन को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है! पुलिस व प्रशासन के सहयोग से शुक्रवार दोपहर ग्रामविकास अधिकारी प्रेम राज मीणा ने पंचायत के लिए आवंटित भूमि पर जबरन व अनाधिकृत कब्जा किए बैठे गिर्राज पुत्र सोहन पाल एवं दौलत राम पुत्र कन्हैया आदि को मौके से बेदखल किया था, ग्राम विकास अधिकारी प्रेम राज मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत ललाबंडी का अपना कोई भवन नहीं होने के कारण भवन निर्माण के लिए पंचायत के कार्यकाल में जमीन आवंटित की गई थी। इस जमीन पर पंचायत भवन के लिए ₹40 लाख स्वीकृत किए गए है। लेकिन जमीन पर गांव के दौलत एवं गिर्राज आदि ने कब्जा कर रखा था जिसे शुक्रवार को पुलिस प्रशासन के सहयोग से खाली करवाया गया है। तहसीलदार "घमंडी लाल मीणा" द्वारा बताया गया कि पंचायत की जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है इसकी सूचना ग्रामविकास अधिकारी ने मुझे दी थी मैंने ग्रामविकास अधिकारी को कहा था कि पहले नोटिस देकर जगह खाली कराई जाए अगर वह जगह खाली नहीं करते तो प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी। उन लोगों ने जगह खाली नहीं की इस कारण आज तहसील का स्टाफ व पंचायत समिति का स्टाफ पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा हटाया गया। इस दौरान सरपंच श्रीराम यादव, ग्रामविकास अधिकारी प्रेम राज मीणा, एईएन पंचायत समिति मुकेश जैन, एडीओ अखिलेश गुप्ता, कानूनगो मंगतू राम, हल्का पटवारी रोबिन ,एएसआई नरेंद्र सिंह मय जाब्ता मौजूद रहे ।