जरख ने किया महिला पर हमला बाल बाल बचीं
वन्य जीवों के लगातार बढते हमलों ने क्षेत्र के लोगों का जीवन किया अस्तव्यस्त
अलवर,राजस्थान / शिवचरण
थानागाजी :- क्षेत्र में बढते जंगली जानवरों के हमलों बीच ऐसा हीं मामला बृहस्पतिवार को देखने को मिला है घाटा रेंज के रेंजर राजेश मीणा ने बताया कि हनुमान का गुवाडा मालूताना गांव की धोली देवी पत्नी गिरधारी गुर्जर 45 जो दोपहर के समय रास्ते से जा रही थीं जिसे अकेला देख जरख ने हमला कर दिया। जरख के हमले से महिला के दोनों हाथों में हल्के चोटों के निशान आ गए थे
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं जहां पर जरख के हमले में जख्मी महिला की जानकारी ली, तथा हमलावर जरख के पगमार्क लेकर जरख को पकडऩे के लिए वन विभाग कर्मी मुस्तैद की। मीणा का ये भी कहना था कि हमलावर जरख को पकडऩे के लिए वन विभाग की टीम क्षेत्र में बराबर रैकी कर रही हैं जल्द पकडऩे मे सफलता हासिल कर ली जाएगी। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में लगातार बढते जंगली जानवरों हमलों को वन विभाग गंभीरता से नहीं ले रहा है जभी तो हमलावर जंगली जानवरों को पकडऩे मे वन विभाग की टीम टालमटोल कर रही हैं जबकि क्षेत्र में लगातार जंगली जानवरों के हमले सामने आ रहे हैं वहीं जख्मी महिला का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया।