नगर परिषद की नाक के नीचे पार्किंग स्टैण्ड पर हो रही अवैध वसूली
अलवर (राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) अलवर नगर परिषद द्वारा अधिकृत पार्किंग स्टैण्ड पर आम जनता से अवैध वसूली की जा रही है । अलवर नगर परिषद द्वारा अधिकृत ताँगा स्टैण्ड पार्किग पर निर्धारित तय समय सीमा के बाद पार्किग में खड़ी गाडीयो से अवैध वसूली की जा रही है। जहाँ नगर परिषद से पार्किंग का ठेका दिया है वही पास ही श्री रामलीला क्लब का रंगमंच है क्लब के सदस्य प्रतिदिन रंगमंच पर आते है अपना साधन रंगमंच के सामने खड़ा करते है तो पार्किंग पर मौजूद व्यक्तियों द्वारा रात 8 बजे के बाद भी पार्किंग का चार्ज लिया जाता है क्लब के उपाध्यक्ष दर्शन जेटली ने बताया कि श्री रामलीला क्लब आज से 70 से 72 वर्ष पुराना है और रंगमंच पर प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्मित है रंगमंच पर प्रतिदिन क्लब के सदस्य आते है ओर उनसे पार्किंग के नाम पर चार्ज लिया जाता है जबकि नगर परिषद के हिसाब से सुबह 8 बजे से रात्री 8 बजे तक पार्किंग का समय निर्धारित है एक तरफ तो आम जनता महँगाई बेरोजगारी व कोरोना वायरस की बीमारी से जूझ रही है और यहाँ पार्किग स्टैण्ड ठेकेदार आम जनता से अवैध वसूली कर रहे हैं इसको देखते हुए रंगमंच के सदस्यों में काफी रोष है