2 गज की दूरी मास्क है जरूरी, अनर्गल ना घूमे- सौलंकी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) दोस्तो आज देश संकट की घड़ी से जूझ रहा है। कोरोना महामारी मैं देख रहे हैं ।आखिरी दिन प्रतिदिन बढ़ते ही दिखाई दे रहे हैं । इस दुखद संकट की घड़ी में हम सब को समझना होगा आप आवश्यक होने पर ही घर से निकले। मनुष्य जीवन का अब कोई पता नहीं पल का ना कल का लोग इस दुखद घड़ी में ही धनाढ्य बनना चाह रहे हैं पूरा के पूरा परिवार यहां तक कि रिश्तेदारों को भी बुला करके इस कोरोना महामारी में गांव गांव ढाणी ढाणी जा जा कर के ब्लैक बजारी कर रहे हैं क्या भाई आपका कल का पता है मालिक सब देख रहा है बेईमानी का पैसा काम नहीं आएगा इस संकट की घड़ी में ऐसे लोग जिन्होंने कभी अपने जीवन में मामा जयंती गुटका का काम नहीं किया जिनका इस व्यवसाय से कोई लेना नहीं देना नहीं ऐसे ऐसे लोग इस व्यवसाय में लिप्त हो रहे हैं। और वो ब्लैकमेलरों ने गांव गांव से अलग-अलग व्यक्ति चुन लिए हैं । उनके सहयोग से यह व्यवसाय करवाया जा रहा है। कुछ तो ऐसे व्यक्ति है मात्र केवल गाड़ी चलाने पर ही हैं । उन्हें गाड़ी चलाने का पैसा मिलता है। क्योंकि एक व्यक्ति माल को पकड़ कर बैठता है दूसरे व्यक्ति गाड़ी चलाता है मामा जयंती गुटका तानसेन सहित बीड़ी सिगरेट इत्यादि जर्दा इनकी सप्लाई इन का भरण सीमेंट के कट्टों में बोरियों में माल को भरकर दिन-रात सप्लाई करने में पागल हो रहे हैं इसलिए मेरा निवेदन है भाइयों ब्लैकबाजारी बंद करें इस दुखद घड़ी में संकट के दौर में शासन प्रशासन से तो बच पाओगे उस मालिक के न्याय से कतई नहीं बच पाओगे स्वर्ग और नरक यही है सब कुछ यही भोग लोगे सभी से अपील है ऐसे संकट की घड़ी में सभी एक दूसरे का सहयोग करें सहायता प्रदान करें ब्लैक बजारी जमाखोरी करने वालों से बचें और कोई अगर ब्लैक बाजार कर रहा है किसी का माल कहां रखा है किसको ब्लैक बाजार की जा रही है यह सब आपके पास हैं तो हमें बताएं उसका स्ट्रिंग ऑपरेशन करके हम उसे समाज के बीच ला करके रखें ताकि वो चेहरा तो सामने आए आपका अपना छोटा भाई आपका बेटा आपका समाजसेवी पत्रकार गिर्राज प्रसाद सोलंकी 8058 55 8976, 797 654 636 ब्लैक बाजारी संबंधी आपके पास कोई फोटो वीडियो सूचना हो तो हमसे मिले और भेजें हम करेंगे आपकी आवाज को बुलंद हमारा उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त हो मेरा क्षेत्र जय हिंद जय भारत