बीमारी का स्मरण ना करते हुए हरि का स्मरण करें और कोरोना से मुक्ति पाएं:- कमल दास
महंत कमल दास का 40 वां जन्म दिवस मनाया गया कोविड गाइडलाइन की गई पालना
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सोलंकी) लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम गण्डूरा के समीप मणि आश्रम मेल खेड़ी का बास के महंत और हम सबके प्रेरणा स्रोत परम पूज्य महाराज श्री कमलदास जी महाराज जी का 40 वाँ जन्म दिवस कोरोना गाईड लाइन की पालना करते हुए बडी धूम धाम से मनाया गया इस मौके पर आज उनके चालीसवां अवतरण दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें महंत जी के शिष्य व आसपास के भक्त जनों ने इस आयोजन में भाग लिया महंत जी ने सभी भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करने की बात कहते हुए इस महामारी पर अपने विचार रखते हुए बताया की कोरोना कोरोना मत रटो राम राम रटो क्योंकि जिस शब्द का अधिक उच्चारण करोगे वह चीज तुम्हारे नजदीक आएगी बीमारी को क्या रटना मनुष्य को हरी नाम का स्मरण करना चाहिए, हरि सुमिरन ही उसकी नैया पार लगाता है। वही इस मौके पर परम भक्त माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि ( लुपिन ) लक्ष्मणगढ के ब्लॉक समन्वयक लवकुश चौधरी गण्डूरा , आकाश गण्डूरा ,लोकेश चौधरी, सुनील जांगिड़, अजय चौधरी मैनेजर, सुमित गुप्ता , जितेन्द्रर चौधरी , बल्ला और अन्य भक्त मौजूद रहे।