नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा नियम के बारे में दी जानकारी
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) परिवहन विभाग द्वारा आरटीओ के आदेश अनुसार गाम्य विकास संस्थान अलवर द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को रोड सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी गई l नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया की बाइक पर हमेशा हेलमेट लगाकर चलना चाहिए , शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए, मोटरसाइकिल तीन सवारी बैठाकर नहीं चलना चाहिए, वाहन पर चलते वक्त मोबाइल फोन से बात नहीं करनी चाहिए, वाहन चलाते वक्त हमेशा सीट बेल्ट लगा कर चलना चाहिए आदि नियमों की जानकारी नाटक के माध्यम से दी गई l
यातायात विभाग के अधिकारी बिजेंदर mvsi सब इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया कि यातायात विभाग द्वारा अलवर जिले के प्रत्येक तहसील स्तर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात के नियमों को लोगों में समझाया जा रहा है l लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाना, शराब पीकर गाड़ी ना चलाना, चलते वहां पर मोबाइल का प्रयोग ना करना, बाइक पर दो से अधिक सवारी ना बताना, इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है l सड़क सुरक्षा माह दिनांक 18 जनवरी से 17 फरवरी तक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा l जिससे कि सड़क दुर्घटना पर रोक लगाई जाए इस मौके पर गोविंद सिंह डायरेक्टर, शुभम शर्मा ,मीनाक्षी चौहान, अनिल शर्मा इत्यादि मौजूद थे