अलवर जिले में संक्रमण दर 5% घटी, राहत की खबर देने वाले एक सप्ताह के आंकड़े
अलवर (राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) प्रदेश में 10 मई से लगे सख्त लॉकडाउन का असर अब नजर आने लगा है। अलवर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों व प्रदेश में पिछले 10 दिनो से लगातार संक्रमित केसों की संख्या में कमी आ रही है। पिछले 7 दिन की स्थिति देखें तो संक्रमण की दर में 5 फीसदी की गिरावट आई है। मई के दूसरे सप्ताह में संक्रमण दर 23 फीसदी पर थी। पिछले सप्ताह में कम होकर 18 पर आ गई। कोरोना की चपेट में आए । शहर अलवर को छोड़कर देहात क्षेत्रों में दैनिक रिपोर्ट के आधार पर संक्रमण में अब कमी आ गई है।
मानें तो कोरोना केसों में आई ये कमी लॉकडाउन मे स्थानीय प्रशासन का कठोर पूर्ण रवैया के कारण हुई है। लॉकडाउन के कारण लोग घरों से कम निकले जिससे संक्रमण कम फैला और धीरे-धीरे कम होने लगा। जिले में मई में आए सबसे ज्यादा केसो का ग्राफ अब घटने लगा है।
उपखंड क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में मई की शुरुआत में कोरोना संक्रमण के केसों में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी थी। शुरुआती एक सप्ताह में तो दो दिन ऐसे भी आए थे। जब पॉजिटिव केसों की संख्या 100 को पार कर गई थी।
लॉकडाउन के कारण टेस्टिंग भी कम हुई है। छोटी-मोटी खांसी, जुकाम जैसी बीमारियों को घरों पर रहकर ही आयुर्वेद नुस्खे अपनाकर ठीक हो गए। इस कारण भी लोग जांच करवाने नहीं आए। वर्तमान आंकड़ों को देखें तो कोरोना संक्रमण का कहर अब धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है।
इधर लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने आम नागरिकों को अभी संक्रमण की गाइडलाइन की पालना करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि संयम एवं अनुशासन बनाए रखना होगा आम नागरिकों के सहयोग से ही इस खतरे को कम कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस जैसी जानलेवा बीमारी भी चिंताजनक बनी हुई है ।इससे बचने के लिए भी हम सभी को जागरुक एवं प्रशासन का सहयोग करना होगा।