डीग को जिला बनाने की मांग को लेकरबार एसोसिएशन के साथ मिलकर व्यापारी जल्द करेंगे आंदोलन- अनिल बंसल
ऑटोमोबाइल संघ रेडीमेड संघ हलवाई संघ सर्राफा संघ वस्त्र व्यापार संघ पशु आहार संघ और अग्रवाल समाज के लोगों ने दिया डीग को जिला बनाने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन को समर्थन
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ नीरज जैन) बार एसोसिएशन द्वारा डीग को जिला बनाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के अंतर्गत न्यायालय परिसर में वकीलों एवं अन्य कस्बावासियों का धरना धरना 37वे दिन भी जारी रहा। रविवार को अनिल उर्फ बंटी बंसल के नेतृत्व में विभिन्न व्यापारिक संघों ऑटोमोबाइल्स संघ ,सर्राफा संघ, हलवाई संघ ,वस्त्र व्यापार संघ, पशु आहार संघ, रेडीमेड संघ के प्रतिनिधियों एवं अग्रवाल समाज के सदस्य फूल अग्रवाल, विवेक बंसल, राकेश सर्राफ, पप्पू जैन, अनिल जैन, जितेश सेठी, विष्णु दत्त गोयल, मोनू सेठी, कपिल खंडेलवाल आदि ने न्यायालय परिसर में धरना स्थल पर आकर डीग को जिला बनाने की मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद प्रकाश पटेल को अपना -अपना समर्थन दिया। और बार एसोसिएशन द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम में शामिल होकर बड़ा आंदोलन करने की घोषणा की ।इस अवसर पर बोलते हुए अनिल बंसल ने कहा डीग भौगोलिक राजनैतिक सामाजिक दृष्टि से जिला बनने के मापदंडों को पूरा करता है। तथा जिला बनने से ही डीग का संपूर्ण विकास संभव है पूरा व्यापार मंडल अग्रवाल समाज बार एसोसिएशन के नेतृत्व में कंधे से कंधा मिलाकर इस मुद्दे को लेकर बड़ा आंदोलन करने को तैयार है जिसके लिए शीघ्र ही व्यापार महासंघो की बैठक आयोजित की जाएंगी और बार एसोसिएशन के साथ आंदोलन की तैयारी की जाएगी। इस अवसर पर डीग को जिला बनाने के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई।