पेपर लीक मामले में नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री के घर पर लगाया ताला: पुलिस ने लाठीचार्ज कर 6 लोग किए गिरफ्तार
गिरफ्तारी के दौरान कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों से भी पुलिस ने की धक्का-मुक्की
पुलिस की लाठियों से नहीं डरेंगे और युवाओं के लिए जान दे देंगे- सिंह
प्रदेश में पेपर लीक की घटनाएं बार-बार सामने आ रहे हैं लेकिन शनिवार को आयोजित होने जा रहे सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती का पेपर अचानक निरस्त कर दिया जिससे युवाओं में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया वही एक बस के अंदर 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पेपर लीक मामले का खुलासा किया जिसमें 44 छात्र और 7 छात्राएं पेपर सॉल्व करते हुए मिले मामले में मुख्य आरोपी सुरेश बिश्नोई को भी पुलिस ने शनिवार गिरफ्तार कर लिया
पेपर लिखकर मामले को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी तेज होते हुए दिखाई दिए जिसके बाद युवा सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए दिखाई दिए पेपर लीक होने के बाद देशभर में विरोध होना शुरू हो गया इस दौरान जयपुर में बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री बीड़ी कला के घर पर ताला जड़ दिया और सड़क जाम करने की कोशिश की इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी चार्ज कर छात्रों को खदेड़ा और बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सहित छह कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया इस दौरान कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों से भी पुलिस ने धक्का-मुक्की की
हम आपको बता दें कि पेपर लीक होने के बाद दोपहर करीब 3:00 बजे भाजपा युवा मोर्चा के लगभग 24 कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन स्थित शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के बंगले पर विरोध प्रदर्शन करते हुए उनके घर के मेन गेट पर ताला लगा दिया वहां पर मौजूद सुरक्षा गार्ड और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए लगभग आधे घंटे नारेबाजी के बाद पुलिस जाब्ता वहां पहुंचा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद ज्योति नगर थाने पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की रिहाई को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया, जयपुर शहर के युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह का कहना है कि हम लाठियों से डरने वाले नहीं हम आम युवाओं के लिए सड़कों से लेकर संघर्ष तक आंदोलन करेंगे चाहे हमें हमारी जान देनी पड़े लेकिन युवाओं की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाएंगे।
आज फिर माध्यमिक शिक्षा सेकेंड ग्रेड की परीक्षा का पेपर लीक हो गया है, क्या कारण है बार बार पेपर इन गैंग की पास चला जाता है ? राजस्थान सरकार को इन विद्यार्थियो की पीड़ा को समझना होगा और इन पेपर लीक करने वाली गैंग पर सख़्त कार्यवाही करनी होगी। pic.twitter.com/0ueERUoqGG — Gulab Chand Kataria (@Gulab_kataria) December 24, 2022
भाजपा नेताओं का कहना है कि राजस्थान में शिक्षण व्यवस्था चौपट हो चुकी है युवाओं के लिए रोजगार नहीं है वह रोजगार के लिए दरबदर भटक रहे हैं वहीं भर्ती परीक्षाओं के पेपर लगातार लीक होते आ रहे हैं लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, सरकार की नाकामयाब और लापरवाही के चलते युवाओं का भविष्य खतरे में आ गया है वही शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के घर अपनी बात पहुंचाने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस बर्बरता से पैस आ रही है सरकार लगातार अपनी लापरवाही और ना कामयाबी छुपाने के प्रयास कर रही है लेकिन युवा के सामने सब सच आ चुका है
हम आपको बता दें कि राजस्थान में अब तक 10 बार पेपर लीक की घटनाएं हो चुकी है जिनमें काफी परीक्षाएं विवादों में रह चुकी हैं जैसे रीट भर्ती, पटवारी भर्ती, लाइब्रेरियन भर्ती, चिकित्सा भर्ती, फार्मासिस्ट भर्ती, JEN भर्ती ,इंस्पेक्टर भर्ती 2010 ,पीटीआई भर्ती 2011, शिक्षक भर्ती 2013, राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2013, एलडीसी परीक्षा 2013, खान विभाग में कॉन्स्टेबल भर्ती 2014 आदि सरकार हर बार अपनी नाकामी छुपाने में लगी हुई है
उन्हें क्या पता कि एक मजदूर अपने बेटे को सरकारी नौकरी लगने का सपना देखकर कितनी परेशानियां उठाता है उसे बाहर पढ़ाने के लिए कमरे का कोचिंग का और अन्य खर्चा किस प्रकार उठाता है लेकिन जब पता लगता है कि पेपर आउट हो चुका है तो उन पर क्या बीती होगी यह तो वही जाने.... बार-बार पेपर लीक होने के कारण युवा मानसिक और सामाजिक तौर पर टूट जाते हैं और बेरोजगारी के मारे इधर-उधर भटकते हुए दिखाई देते हैं पेपरों में होने वाली धांधली युवाओं को इस कदर तोड़ और झकझोर देती है कि न जाने कितने परिवार बिखर गए लेकिन यह जानने की कोशिश सरकार ने नहीं की कि सरकार की नाकामी का सिस्टम युवाओं की जान किस प्रकार ले रहा है और उन्हें कैसे गहरे दलदल में झोंक रहा है