रैणी के माचाड़ी कस्बे में विशाल आयुर्वेद कैंप का हुआ आयोजन

Dec 25, 2022 - 16:23
 0
रैणी के माचाड़ी कस्बे में विशाल आयुर्वेद कैंप का हुआ आयोजन

रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी उपखंड क्षेत्र के माचाड़ी कस्बे में 24/12/2022 शनिवार को उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग अलवर डॉ राजेंद्र सिंह चौहान व सहायक निदेशक उमादत्त शर्मा के दिशानिर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माचाड़ी में विशाल आयुर्वेद निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले धनवंत्री भगवान की पूजा अर्चना की गई। उसके बाद सभी अतिथियों का साफा बांध कर माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया तथा महिला अतिथियों को पुष्प भेंट कर व शांल उढ़ाकर स्वागत सत्कार किया। उसके बाद शिविर का शुभारंभ किया। आयुर्वेद चिकित्सक डॉ अनंत कुमार शर्मा ने मीडियाकर्मी को बताया कि शिविर में 90 पुरुष 57 महिलाएं अर्श भगंदर एवं अन्य गुदगुदा रोगों के मरीजों की संख्या 14 का रजिस्ट्रेशन किया गया एवं आयुर्वेदिक जानकारी 520 लोगों को दी गई।

यूनानी पद्धति द्वारा कपिंग थैरेपी से 07 मरीजों को लाभांवित किया गया। शिविर में विभिन्न प्रकार की रक्त जांच की गई जिसमें ब्लड शुगर 17, हिमोग्लोबिन 09, बीपी 29 मरीजों सहित इस शिविर में कुल 667 मरीज लाभांवित हुए। इस शिविर में मुख्य अतिथि इंदु बाला देवी सरपंच पंचायत माचाड़ी रही और विशिष्ठ अतिथि रैणी के विकास अधिकारी कालूराम मीना रहे , रैणी पं.स.सदस्य प्रतिनिधि कमलेश मोहरसिंह मीना रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रैणी सरपंच प्रतिनिधि शिवचरण शर्मा ने की। शिविर के अंतर्गत यह कैंप दिनांक 27/12/2022 से 05/01/2023तक लगने वाले विशाल निशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर गढ़ी सवाईराम हेतु माचाड़ी में लगाये इस प्रि-कैंप में अर्श, भगंदर,व अन्य गुद रोगों के मरीजों को चिन्हित कर उनका पंजीकरण किया गया।

गढी़सवाई राम में जो दस दिवसीय शिविर आयोजित किया जाएगा उस शिविर में पहुंचने वाले सभी मरीजों का उपचार नि:शुल्क किया जाएगा। इस शिविर में शुगर , रक्तचाप, हीमोग्लोबिन की जांच की गई व विभिन्न रोगों के मरीजों हेतु आयुर्वेदिक दवाओं व क्वाथ का वितरण किया गया  इस शिविर में सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र प्रभारी डॉक्टर पुखराज मीना का अपेक्षित सहयोग रहा। इस शिविर में डॉक्टर पूरण सिंह,डॉक्टर भूपेंद्र मीना,डाक्टर कमल मीना , डॉक्टर अनंत कुमार शर्मा, डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर मुकेश साहू डॉ पूनम मीना डॉक्टर कविता मीना,यूनानी औषधालय के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रामदयाल मीना, कंपाउडर अशोक कुमार शर्मा, चेतन लाल शर्मा, ताराचंद बैरवा, नर्स सुमन , परिचारक नीरज कुमार, गिर्राज प्रसाद ने अपनी सेवाएं प्रदान की। व्यापार मंडल की पूर्व अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा व सामुदायिक स्वास्थ केंद्र माचाड़ी स्टॉफ भी कैंप में उपस्थित रहा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है