वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर फूल मालाए चढ़ाकर अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ नीरज जैन) वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर उनके पैतृक गांव सिनसिनी में रविवार को ग्राम वासियों ने सरपंच राजाराम सिनसिनी के नेतृत्व में उनकी प्रतिमा पर फूल मालाए चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर अपने संबोधन में सरपंच राजाराम ने कहा कि अजेय महा योद्धा सूरजमल अपनी अदम्य उर्जा साहस और चतुराई से सातों कोमो एकजुट कर मुगल शासकों के दांत खट्टे कर अपनी विजय पताका दिल्ली तक फहराई थी। डीग कस्बे के ब्लू वर्ल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर विद्यालय के व्यवस्थापक भरत सिंह जादौन ने छात्र छात्राओं को महाराजा सूरजमल के विराट व्यक्तित्व और जीवन दर्शन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा सूरजमल ने अपने जीवन में 80 युद्ध लड़े पर उन्हें कोई भी योद्धा पराजित नहीं कर सका।