बानसूर मे व्यापारियों ने मनमर्जी से खोली अपनी दुकाने, कोविड गाइडलाइनों के उल्लंघन पर 2 दुकाने की सीज
बानसूर (अलवर,राजस्थान/ सोनू) बानसूर में राज्य सरकार तथा जिला कलेक्टर के आदेशो के अनुसार कर्फ्यू के दौरान बानसूर मे व्यापारियों ने अपनी मनमर्जी से अपने अपने प्रतिष्ठानों को खोलकर कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जिस पर बानसूर प्रशासन की ओर से बानसूर पुलिस प्रशासन के सहयोग से गस्त के दौरान क ई दुकाने खुली मिली जिनको बानसूर नायब तहसीलदार अनिल कुमार, बानसूर थानाधिकारी अवतार सिंह मय पुलिस जाप्ते ने बाजारों में जाकर बंद कराया गया तथा राज्य सरकार की गाइडलाइंस की अवेहलना करने पर दो प्रतिष्ठानों को सीज किया गया। वही नारायणपुर रोड पर बने एक काम्प्लेक्स में कुछ कपड़ा व्यापारी ग्राहकों को दुकान के अंदर बैठाकर कपड़े दे रहे थे जिनकी शिकायत पर बानसूर थानाधिकारी अवतार सिंह ने चालान काटे तथा उनके प्रतिष्ठानों को बंद करवाया गया। बानसूर प्रशासन ने लोगो से आग्रह किया है कि कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना सभी के लिए घातक इसलिए सभी को घरों में रहने की हिदायत दी गई। वही नायब तहसीलदार अनिल कुमार ने कहा कि कोई भी व्यापारी कोरोना काल में कालाबाजारी करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसकी शिकायत उपभोक्ता कर सकता है।