भीलवाड़ा में संत महात्माओ एवं समाजसेवी संस्था प्रतिनिधियों की शुभकामनाओं के साथ हुआ पाक्षिक समाचार पत्र सुमंगल मेवाड के विमोचन का आयोजन
भीलवाड़ा,राजस्थान / राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा :- स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान की ईकाई के रूप मे पाक्षिक समाचार पत्र सुमंगल मेवाड का विमोचन आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय शाहपुरा के पीठाधीश्वर जगतगुरू स्वामीजी श्री 1008 श्री रामदयाल जी महाराज एवं महामंडलेश्वर स्वामी श्री हंसराम जी उदासीन द्वारा किया गया ।
संस्थान के सदस्य एवं समाचार पत्र के संपादक अमित काबरा ने बताया कि सामाजिक गतिविधियों के प्रचार प्रसार एवं जनजागरूकता के लिए एक पाक्षिक समाचार पत्र सुमंगल मेवाड के प्रथम अंक का विमोचन आयोजन माणिक्य नगर स्थित शहर के मुख्य धार्मिक स्थल रामद्वारा मे अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय शाहपुरा के पीठाधीश्वर जगतगुरू स्वामीजी श्री 1008 श्री रामदयाल जी महाराज द्वारा की गई जहां आचार्य श्री द्वारा मेवाड के साथ साथ समस्त विश्व के मंगलमय होने की कामना करते हुए समाचार पत्र के सभी टीम सदस्यो को आशीर्वचन एवं शुभकामनाएं प्रेषित की , इसी के साथ सनातन मंदिर हरीशेवा धाम परिसर मे महामंडलेश्वर स्वामी श्री हंसराम उदासीन ने सत्य, सनातन, और संस्कृति को जीवित रखने के लिए निष्पक्ष समाचारो द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र मे जनजागरूकता फैलाने के लिए सुमंगल मेवाड के इस प्रथम अंक प्रकाशन की शुभकामनाएं देते हुए समस्त पत्रकार जगत के लिए ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों का निर्वहन करने का संदेश दिया
समाचार पत्र के इस विमोचन आयोजन मे प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राजेश मेठानी, भाजपा मीडिया प्रभारी महावीर समदानी, प्रसिद्ध भजन गायककार एवं वरिष्ठ पत्रकार रतन लाल प्रजापति, समाजसेवी रमेश राठी, सुमंगल सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य शिव नुवाल एवं अन्य कई सदस्यो ने अपने विचार रखते हुए समाजोत्थान के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए समाचार पत्र के संपादक अमित काबरा एवं सभी सहयोगियों को शुभकामना संदेश प्रदान किए गए
आयोजन मे जलधारा विकास संस्थान के महेश नवहाल, पत्रकार ओम प्रकाश व्यास, गौ सेवक दिनेश सेन, समाजसेवी सुरेश हिंगड, विजयलक्ष्मी समदानी, दीपक समदानी, मुकेश यादव , गिरीश गाॅधी, राजेश जैन सहित अनेक सवयंसेवी संस्थाओ के प्रतिनिधि, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आयोजन के अंत मे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपयोगी आयुर्वेदिक काढा एवं मास्क का वितरण किया गया।