रक्तदान शिविर में 103 लोगों ने किया रक्तदान, रक्तदाताओं को हेलमेट व प्रमाण पत्र किया वितरित
बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर में 103 लोगों ने किया रक्तदान, रक्तदाताओं को हेलमेट व प्रमाण पत्र किया वितरित,रक्तदान से बढ़कर कोई पुण्य नहीं: सुमेधा कैलाश
किशोरी,अलवर(रितिक शर्मा)
किशोरी कस्बे के निकटवर्ती बाल आश्रम ट्रस्ट विराटनगर में बुधवार को बाल आश्रम ट्रस्ट संस्थापिका सुमेधा कैलाश के 68वें जन्मदिन के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । पर्यावरण शुद्धि व जनकल्याण हेतु वैदिक विधि विधान से बाल आश्रम के बच्चों के साथ संस्थापिका सुमेधा कैलाश व नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के सानिध्य में हवन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर रक्त संग्रहण हेतु महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर की टीम के द्वारा डॉक्टर नवीन कुमार व उनकी टीम ने रक्त संग्रहण कार्य किया। इस अवसर पर थानागाजी एवं विराटनगर उपखंड परिक्षेत्र के बाल मित्र ग्रामों व बंजारा बस्तियों से युवाओं एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया । इस दौरान कुल 103 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया।
इस दौरान बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश ने कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। इसके माध्यम से हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते है। इस अवसर पर नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि हमें एक-दूसरे के प्रति करूणा का भाव रखकर एक दूसरे का सहयोग व साथ लेकर चलने की जरूरत है इस अवसर पर उन्होंने वैश्विक करूणा कि बात कही। इस अवसर पर कार्यक्रम में थानागाजी विधानसभा क्षेत्र से आये समाजसेवी व पार्षद राजेंद्र कुमार शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए रक्तदान को महादान बताया व जरूरतमंद हर व्यक्ति की हर संभव मदद की बात कही । इस अवसर पर समाज सेवी राजेंद्र प्रसाद शर्मा,सोठाना सरपंच सुशीला शर्मा, पूर्व सरपंच लालचंद शर्मा सहित बाल मित्र ग्रामों से युवाओं, महिलाओं, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। दिनभर दूरदराज सहित आसपास के गांवों के बड़ी संख्या में लोगों ने आश्रम में पहुंचकर बाल आश्रम ट्रस्ट संस्थापिका सुमेधा कैलाश को जन्मदिवस की बधाई प्रेषित की ।