दहेज़ मे स्कॉर्पियो और ट्रेक्टर की रखी डिमांड तो पंचायत ने वर पक्ष का किया सामाजिक बहिस्कार
मुजफ्फरनगर (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) एक और जंहा आज समूचे उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के चार साल बेमिशाल क्रायक्रम आयोजित हो रहे थे तो वंही दूसरी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में दहेज़ लोभियो के खिलाफ पीड़ित परिवार के साथ खड़े समाज ने पंचायत आयोजित कर दहेज़ में लड़की पक्ष से स्कॉर्पियो कार और ट्रेक्टर की डिमांड रखने वाले वर पक्ष का सामाजिक बहिस्कार करने की घोषणा की बल्कि वर पक्ष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर योगी सरकार से दहेज़ के लालची वर पक्ष को जेल भेजने की मांग की।
दरअसल मामला मुज़फ्फरनगर के थाना मन्सूरपुर क्षेत्र के गांव नरा का है जंहा नरा निवासी जुम्मन ने दो वर्ष पूर्व अपनी बेटी नसरीन का रिस्ता गुलफाम निवासी ग्राम बूंटा थाना थानाभवन शामली से तय कर सगाई कर दी थी सगाई में जुम्मन ने वर को सोने की नगुठि सोने की चेन के साथ 51 हजार रूपये नकद दिए थे कुलमिलाकर सगाई पर जुम्मन ने अपनी हैसियत से ऊपर लगभग दो ढाई लाख रूपये खाने पिने के आलावा जेवरात कपड़ो में खर्च कर दिए। सगाई के समय निकाह की तारीख भी 19 मार्च पक्की कर दी गयी। लेकिन इस बिच निकाह से पहले वर पक्ष ने लड़की के पिता जुम्मन से फोन पर स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ साथ ट्रैक्टर ट्रॉली की डिमांड रख दी। जब जुम्मन ने वर के पिता को मोबाइल पर दहेज़ में स्कॉर्पियो और टैक्टर देने पर असहमति जताई तो लड़के के पिता ने लड़की को बन्दुक की नोक पर उठा ले जाने की धमकी भी दे डाली। जिसके बाद लड़की और उसके पिता ने अपने समाज में बात रखी समाज के लोगो ने शुक्रवार दोपहर लड़की के घर पंचायत कर ना सिर्फ वर पक्ष से रिस्ता तोड़ दिया बल्कि पंचायत ने वर पक्ष का सामाजिक बहिस्कार कर योगी सरकार से दहेज़ के लालची भेडियो को जेल भेजने की मांग रखी।