फ़िल्मी स्टाइल में लक्जरी कारो में आये बदमाश, फिर किसान वाटिका में की फायरिंग
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में स्थित किसान वाटिका पर रविवार देर रात बदमाशों ने हमला बोल दिया। तलवार सहित अन्य हथियारों से लैस ये बदमाश फिल्मी स्टाइल में तीन लग्जरी कारों से आये और फायरिंग कर सनसनी फैला दी। इन लोगों ने वाटिका से मोटर साईकिल लेकर निकले युवक पर पर भी फायरिंग की, लेकिन गनीमत रही कि गोली युवक को नहीं लगी। इसके बाद ये लोग वाटिका के अंदर गये और बाहर भी घूमते रहे। पूरी वारदात वहां लगे सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गई। उधर, फायरिंग की इस घटना से पुलिस महकमा सकते में आ गया। एसपी, एएसपी, डीएसपी व एसएचओ मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी लेने के बाद फरार हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। उधर, रात के सन्नाटे में चली गोलियों की गूंज दूर तक लोगों को सुनाई दी। ऐसे में गोलियों की आवाज से लोग सहम उठे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आजाद नगर में स्थित किसान वाटिका पर रविवार रात कुछ लोग आये थे। इनका स्टॉफ से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिन लोगों से स्टॉफ का विवाद हुआ वे एक बारगी वहां चले गये। उधर, झगड़े की सूचना मिलने पर प्रताप नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने विवाद की जानकारी ली और स्टॉफ को थाने जाकर रिपोर्ट देने के लिए कहा। पुलिस वहां से चली गई और स्टॉफ के कुछ लोग रिपोर्ट लिखवाने थाने चले गये।
उधर पीछे से वो ही लोग अपने अन्य साथियों के साथ तीन लग्जरी कारों में सवार होकर किसान वाटिका पहुंचे। इनमें दो काले व एक सफे द रंग की गाड़ी थी। इन कारों को वाटिका की ओर आता देखकर बाहर खड़े लोग अपने दुपहिया वाहन गेट पर ही छोड़कर वाटिका के अंदर भाग छूटे, जबकि एक युवक बाइक लेकर वहां से रवाना हुआ। इसी दौरान कारों से फिल्मी अंदाज में उतरे लोगों में से एक ने हथियार निकाला। उधर, मोटा साइकिल से रवाना हुआ युवक कुछ दूर जाने के बाद दुबारा घूमा तो कार से उतरे लोगों में से एक ने उस पर फायरिंग किया। गनिमत यह रही कि गोली बाइकर्स को नहीं लगी और वह तेजी से बाइक को भगा ले गया। उधर, कारों से आये लोगों के पास हथियार के अलावा तलवारें भी थी। बताया गया है कि इन लोगों ने और भी फायर किये।
इसके बाद साथ लाई गई लग्जरी कारों में बैठकर वहां से फरार हो गए, । उधर, फायरिंग की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी आदर्श सिधू, एएसपी, डीएसपी, प्रताप नगर थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। प्रारंभिक तौर पर रवि नामक व्यक्ति शामिल होने की बात सामने आई है। पुलिस फायरिंग कर भागे बदमाशों की तलाश में जुटी है।
वाटिका स्टाफ व हमलावरों के बीच हुए विवाद का नही हुआ खुलासा
वाटिका स्टॉफ व हमलावरों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ। इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि विवाद लेन-देन को लेकर हुआ हो। वास्तविकता पीडि़त पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाने पर ही सामने आ पायेगी।