राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज दातागंज में ट्रेनर शमसुल हसन ने आपदा प्रबंधन के संबंध में छात्रों को किया जागरूक
दातागंज (बदायूँ, उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल/ अभिषेक वर्मा) राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सौजन्य से मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम में ट्रेनर शमसुल हसन ने आने बाली आपदाओं में राजकीय वालिका इण्टर कॉलेज दातागंज में छात्र एवं स्कूल के समस्त मौजूद रहे अध्यापकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जिसमें बाढ़,भूकंप आकाशीय बिजली,आग लग जाना ,सर्प दंश के बारे में बिस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि सर्प दंश के काटे हुए स्थान पर कभी भी चीरा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि अगर काटे हुए स्थान पर एक निशान है तो सर्प जहरीला नहीं है और काटे हुए स्थान पर दो निशान हैं तो सर्प जहरीला है
सरकारी अस्पताल में सर्प काटे मरीज़ को सही करने की अच्छी दवा रहती है डॉक्टरों को काटे हुए सर्प की पहचान कर पाना मुश्किल हो जाता है झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़ कर सीधा अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाना चाहिए व आकाशीय बिजली चमकने पर घरों से बाहर न निकलें और खुले एक जगह ठहरें , मोबाइल टावर , बिजली के खंभों,नदी तालाब आदि से दूर रहें इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों , घरों की बिजली का मैन स्वच बंद कर दें और अग्नि शमन केन्द्र से आई टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने आग के बारे विस्तार से समझाते हुए आग बुझाने के प्राथमिक उपचार के बारे में बताया इस कार्यक्रम में शामिल रहे छात्रों को स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह ने सभी छात्रों से कहा कि यह कार्यक्रम परेशानी में हमेशा काम आने वाला है और कहा कि ट्रेनर शमसुल हसन एवं फायर विभाग की टीम द्वारा दी गई जानकारी जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और समय समय पर ऐसे कार्यक्रम स्कूलों में होते रहना चाहिए ताकि आने बाली आपदाओं के बारे में बच्चों को जागरूक किया जाता रहे कार्यक्रम में मौजूद रहे अध्यापक गण नेहा भास्कर , सोमा राव , कविता कश्यप ,मीना आदि।