मा-बाडी केन्द्रो पर कोम्बो पैक किए गए वितरण
सरकार द्वारा माडा योजना अंतर्गत गांवो मे जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा खोले जा रहे है मा-बाडी केन्द्र
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर जिले की पंचायत समिति राजगढ व थानागाजी मे संचालित जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा मा-बाडी के 09 केन्द्रो पर अध्ययनरत बच्चो के लिए कोम्बो पैक वितरण किए गए। जिला परिषद अलवर के शिक्षा सलाहकार अयोध्या प्रसाद मीना ने बताया कि अलवर परियोजना अधिकारी ओ.पी.मीना के सानिध्य मे राजगढ व थानागाजी क्षेत्र मे छात्र/छात्राओ को 09 मा-बाडी केन्द्रो पर जाकर कोम्बो पैक वितरण किए गए, इस मौके पर राजेश कुमार यादव(लेखा सहायक)व अयोध्या प्रसाद मीना(शिक्षा सलाहकार) एवं सम्बन्धित केन्द्र पर सम्बन्धित सरपंच भी मौजूद रहे।
शिक्षा सलाहकार मीना ने बताया कि ये मा-बाडी केन्द्र राजस्थान सरकार के द्वारा माडा योजना अंतर्गत आने वाले गांवो मे खोले जा रहे है जहा पर एक डेढ किलोमीटर दूर तक प्राथमिक विद्यालय नही है।