जनूथर में आमरण अनशन 7वें दिन भी रहा जारी, समर्थन में कस्बे का बाजार दूसरे दिन भी रहा बंद
प्रतिनिधि मण्डल ने समस्याओं के समाधान को लेकर एसडीएम से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन
जनूथर (डीग,भरतपुर,राजस्थान) पेयजल समस्या के समाधान बदहाल सडक मार्गों की मरम्मत,उपतहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार सहित विभिन्न कार्मिकों के रिक्त पदों को भरने संबंधी 5 सूत्री मांगों को लेकर गत 22जनवरी को शुरु हुआ आमरण अनशन आखिर गुरुवार 7वें दिन भी जारी रहा।भले ही प्रशासन क्षेत्र की समस्याओं के हल के प्रति गंम्भीर नजर नहीं आ रहा मगर प्रशासन की इस बेरुखी के प्रति अनशन पर बैठे लोगों का आक्रोश आखिर दिनोंदिन बढता ही जा रहा है।अनशन स्थल पर बैठे लोगों ने प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि उनके धैर्य की परीक्षा न ली जाये।अभी एक चन्द्रभान अनशन पर बैठा है शीघ्र ही अन्य लोग भी अनशन करने पर मजबूर होंगे।वहीं बुधवार को अनशन स्थल पर डीग थाना कोतवाल हवा सिंह भी अनशन स्थल पहुंचे जिन्होंने स्थिति का जायजा लिया।वहीं 2.30 बजे के लगभग कस्बा निवासी महावीर एडवोकेट घनश्याम सैंनी राज दीवान एवं पूरन बली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीग एसडीएम से मुलाकात कर शीघ्र समस्याओं के समाधान को लेकर एक ज्ञापन पत्र भी सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल ने अनशनकारी की उत्तरोत्तर सेहत में हो रही गिरावट के बारे में भी अवगत कराया।गौरतलब है कि कस्बा निवासी भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रभान गुप्ता की ओर से क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर गत 22जनवरी से आमरण अनशन किया जा रहा है।गुरुवार से कस्बा के मजदूर संगठनों सहित रिक्शा चालक भी अनशन के समर्थन में उतर आये।कस्बा निवासी पूरन बली ने कहा कि अनशनकारी की सेहत में लगातार गिरावट हो रही है मगर प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है जो बेहद शर्मनाक है।अनशन स्थल पर हरेन्द्र ठाकुर चन्द्रपाल चौधरी घनश्याम सैंनी राज दीवान महेश सिनसिनवार महावीर एडवोकेट नरसिंह तेवतिया चन्द्रेश सैंनी रामेश्वर ठेकेदार महेश उपमन चेतन बंसल डालचंद शर्मा जयप्रकाश शास्त्री रघुवर दयाल जैन रवि सोंनी सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौंजूद रहे।